Inteference Happen Clash at the Castle Matches: WWE का अगला बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle 2024) अब महज कुछ ही दिन दूर है। इसमें होने वाले मैचों में से कुछ ऐसे हैं, जिनमें दूसरों का दखल होना लगभग तय है। यह मैच ऐसे हैं, जिन्हें लेकर फैंस उत्साहित भी हैं लेकिन साथ ही जानते हैं कि इनका नतीजा इतनी आसानी से नहीं निकलेगा।
फैंस भी चाहते हैं कि उन्हें रोमांच देने वाला एक्शन मिले लेकिन अगर किसी के दखल के चलते मैच का मजा किरकिरा हो जाएगा, तो यह अच्छी बात नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 3 मैचों के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें किसी दूसरे का दखल होना लगभग तय है और फैंस अभी से उसके लिए एकदम तैयार बैठे हुए हैं।
3- WWE Clash at the Castle 2024 में होने वाला कोडी रोड्स vs एजे स्टाइल्स मैच दखल से भरा होगा
WWE में एजे स्टाइल्स के अगर कोई सबसे पुराने साथी हैं, तो वह द गुड ब्रदर्स (कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़) है। यह दोनों स्टाइल्स के रिटायरमेंट वाले सैगमेंट का हिस्सा थे। यह भी मुमकिन है कि यह दोनों Clash at the Castle में मैच के दौरान नजर आएं और कोडी रोड्स पर हमला करें। इसकी वजह से मैच तो खत्म नहीं होगा, लेकिन स्टाइल्स को एक बढ़त मिल जाएगी।
कोडी और स्टाइल्स आई क्विट मैच में आमने-सामने होंगे। यह बात अलग है कि इस मैच के दौरान किसी की बढ़त से कोई फायदा नहीं है क्योंकि एक रेसलर को दूसरे के मुंह से आई क्विट कहलवाना होता है, तब ही इस मैच का अंत होता है। यह मैच इस कारण से भी यादगार होगा क्योंकि दो जबरदस्त रेसलर्स सामने होंगे जो पहले भी Backlash में लड़ चुके हैं और फैंस को जबरदस्त एंटरटेनमेंट दे चुके हैं।
2- क्या WWE दिग्गज सीएम पंक देंगे दखल और बदलेंगे मैच का रुख?
WWE दिग्गज सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच एक स्टोरी पहले से ही चल रही है। यह दोनों दूसरे के सारे सपने तोड़ना चाहते हैं और पंक पहले ही एक प्रोमो में यह कह चुके हैं कि वह Clash at the Castle में आकर मैकइंटायर को ढूंढ लेंगे। ऐसे में इनका आना तो तय है लेकिन यह अकेले नहीं होंगे जो कि इस मैच में आकर दखल करेंगे।
ड्रू मैकइंटायर और डेमियन प्रीस्ट एक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होंगे। द जजमेंट डे भी आकर डेमियन प्रीस्ट की मदद करेगा क्योंकि वह उस ग्रुप का हिस्सा हैं। इनके आने से अगर चैंपियन को फायदा होगा तो यह भी ध्यान देने वाली बात है, कि कहीं पंक और यह ग्रुप एक साथ सामने ना आ जाएं। ऐसे में कहीं बात बिगड़ ना जाए और हमले की जगह दोनों आपस में ही अटैक ना करने लगे।
1- क्या सैमी ज़ेन को WWE Clash at the Castle में मिलेगी दखल से हार?
सैमी ज़ेन और अल्फा अकादमी के बीच में सबकुछ ठीक नहीं है। चैड गेबल यहां इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए चैंपियन को चैलेंज करने वाले हैं। यह मैच भले ही अच्छा होगा लेकिन इसमें भी दखल की उम्मीद है। अल्फा अकादमी के ओटिस इस मैच में दखल दे सकते हैं। यह सही नहीं होगा लेकिन पूर्व टैग टीम चैंपियन के लिए अपने साथी चैड गेबल को बढ़त दिलाने के लिए ऐसा करना पड़ सकता है।
वैसे इस मैच में और भी अन्य अल्फा अकादमी मेंबर्स के आने की उम्मीद है। यह देखना होगा कि क्या मैक्सिन डुप्री इस मैच में नजर आएंगी, या फिर वह इस मैच से दूरी बनाकर रखेंगी। फैंस जानते हैं कि ऐसा होने या ना होने से एंटरटेनमेंट बढ़ जाएगा, जो बेहद खास बात है। अब देखना होगा कि क्या सैमी ज़ेन एक सिंगल्स मैच लड़ेंगे, या फिर उन्हें एक साथ कई लोगों से सामना करना होगा।