टीएलसी से पहले WWE RAW का अंतिम एपिसोड शानदार रहा। इस एपिसोड में काफी एक्शन देखने को मिला और कई अच्छे मैच भी देखने को मिले। रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड के बीच पूरे रॉ में जो सैगमेंट हुआ वो काफी शानदार रहा था। इसके अलावा विमेंस डिवीजन में भी शानदार काम हुआ।
ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों WWE रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच भविष्य में मैच प्लान कर रहा है
कुल मिलाकर देखा जाए तो ये शो टीएलसी के लिए बिल्डअप था। एजे स्टाइल्स ने भी कमाल का काम किया। लाना ने नाया जैक्स को हराकर बड़ी जीत हासिल की लेकिन उन्हें इंजरी आ गई। टीएलसी में चैंपियनशिप मैच से वो बाहर हो गई है। लेकिन एक चीज जो ध्यान देने वाली है कि पिछले कई हफ्तों से रॉ के शो में कुछ बड़ी गलतियां भी हो रही है। इसका नुकसान भी हो रहा है। कंपनी ये बड़ी करके फैंस की उत्सुकता को कम रही है। तो आइए जानते हैं उन 3 बड़ी गलतियों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw में की है।
WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर की शेमस द्वारा मदद ना करना
सभी को पता है कि कुछ समय से ड्रू मैकइंटायर और शेमस टैग टीम के रूप में काम कर रहे हैं। पिछले हफ्ते इन्हें हार मिली थी और थोड़ा बहुत बहस भी हुई थी। इस हफ्ते एजे स्टाइल्स और शेमस का मैच हुआ था। शेमस के पांव में मैच के दौरान चोट लग गई थी लेकिन फिर भी उन्होंने मैच दिया। अंत में इस मैच में एजे स्टाइल्स की जीत हुई। मैच के बाद शेमस के ऊपर एजे स्टाइल्स ने चेयर से हमला भी किया।
मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप असेंशन सेरेमनी रखी गई थी। एजे स्टाइल्स और ड्रू मैकइंटायर दोनों आए। एजे ने ड्रू की काफी बेइज्जती की थी। कुछ देर बार मिज और मॉरिसन भी आ गए थे। इस दौरान तीनों में ड्रू के ऊपर हमला किया। लेकिन एक गलती जो यहां देखने को मिली की सभी को लगा कि शेमस यहां ड्रू की मदद करने आएंगे लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। शायद ये बड़ी गलती WWE ने इस बार की है। क्योंकि ये दोनों टैग टीम के रूप में काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: रोमन रेंस vs केविन ओवेंस के बीच होने वाले WWE TLC मैच के नियम क्या हैं और इसे किस तरह जीता जा सकता है?