3 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते RAW में WWE से हुई

WWE RAW में कई बड़ी गलतियां हुई
WWE RAW में कई बड़ी गलतियां हुई

इस हफ्ते RAW के साथ WWE का सीजन 2020 समाप्त हुआ, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक कई दिलचस्प चीजें देखने को मिलीं। सबसे खास बात ये रही कि अगले हफ्ते RAW में 2 दोस्तों के बीच चैंपियनशिप मैच लड़ा जाएगा।

Ad

कीथ ली, ड्रू मैकइंटायर और शेमस की WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन हफ्ते दर हफ्ते नया रूप लेती जा रही है। वहीं WWE विमेंस टैग टीम डिविजन में शार्लेट की वापसी के बाद उथल-पुथल देखी गई है।

Ad

द मिज़ भी मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट वापस मिलने के बाद दोबारा कैशइन करने के मौके तलाश रहे होंगे। शो में ऐसी कई दिलचस्प चीजें देखने को मिलीं, लेकिन हर एक चीज परफेक्ट नहीं होती।

ये भी पढ़ें: 6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते RAW में इशारों-इशारों में बताई

इस बीच शो में ऐसी भी कई चीजें हुई, जो नहीं होनी चाहिए थीं। वहीं कुछ चीजों के ना होने के कारण भी शो ने फैंस का मजा किरकिरा कर दिया। इसलिए आइए जानते हैं कि WWE ने इस हफ्ते RAW में कौन सी बड़ी गलतियां की हैं।

ये भी पढ़ें: RAW, अच्छी और बुरी बातें: मेन इवेंट में हुई WWE से बड़ी गलती

RAW विमेंस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का शुरू ना होना

Ad

बैकी लिंच द्वारा प्रेग्नेंसी के कारण RAW विमेंस टाइटल को छोड़ने के बाद से ही असुका WWE की रेड ब्रांड की चैंपियन बनी हुई हैं। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि पिछले महीनों में उन्हें कोई तगड़ा चैलेंजर नहीं मिल पाया है।

पूर्व चैंपियन शार्लेट ने TLC 2020 में वापसी की थी जो फिलहाल असुका की पार्टनर होने के साथ WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बनी हुई हैं। ये अच्छी बात है कि विमेंस टैग टीम डिविजन को पुश देने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इस बीच RAW विमेंस चैंपियनशिप बेल्ट को भी फैंस भूलते जा रहे हैं।

संभावनाएं हैं कि शार्लेट ही असुका की अगली चैलेंजर होंगी लेकिन शो में RAW विमेंस टाइटल से जुड़े एक भी सैगमेंट का ना देखा जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे असुका को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: RAW के बेहद खराब एपिसोड के बाद भड़के फैंस

ग्रेन मेटालिक के खिलाफ द मिज़ की हार

Ad

द मिज़ को एक तरफ RAW में WWE मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट वापस दे दिया गया, वहीं दूसरी ओर उन्हें ग्रेन मेटालिक के खिलाफ आसान हार झेलनी पड़ी।

मिज़ को दोबारा MITB कॉन्ट्रैक्ट मिलना मतलब उन्हें कैशइन से पहले ताकतवर दिखाया जाना चाहिए, ना कि लोअर मिड कार्ड सुपरस्टार्स के खिलाफ हार के लिए बुक किया जाना चाहिए।

मिज़ संभव ही रॉयल रंबल 2021 के बिल्ड-अप में अहम भूमिका निभाने वाले हैं, इसलिए WWE को उनकी बुकिंग को गंभीरता से लेना चाहिए।

रिकोशे-रेट्रीब्यूशन की स्टोरीलाइन का आगे ना बढ़ना

Ad

पूर्व WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रिकोशे पिछले कई हफ्तों से रेट्रीब्यूशन के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हुए हैं। पिछले 4 हफ्तों से लगातार रिकोशे, रेट्रीब्यूशन मेंबर्स के खिलाफ रिंग में उतरे हैं।

चारों मैचों में रेट्रीब्यूशन ने रिकोशे को अपने साथ जोड़ने का प्रयास किया है, लेकिन इसका अभी तक कोई हल निकलकर सामने नहीं आया।

इस हफ्ते भी RAW में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। किसी स्टोरीलाइन का आगे ना बढ़ पाना इस स्टोरीलाइन में शामिल किसी भी सुपरस्टार के लिए अच्छा नहीं है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications