6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते RAW के जरिए इशारों-इशारों में बताई

WWE RAW
WWE RAW

WWE का सीजन 2020 इस हफ्ते के RAW एपिसोड के समाप्त होने के बाद ही अंतिम रूप ले चुका है। अब सभी को नए सीजन यानी साल 2021 का इंतज़ार है, जिसमें कई दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी, कई नई स्टोरीलाइंस और हर बार की तरह कई यादगार मैच भी देखने को मिलेंगे।

2020 के आखिरी RAW एपिसोड में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के अगले चैलेंजर का ऐलान हुआ, द मिज़ को उनका मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट वापस मिला, कई बड़े सुपरस्टार्स ने बड़ी जीत दर्ज की और फेमस सुपरस्टार आग के हवाले होने से बाल बाल बचा।

ये भी पढ़ें: RAW, अच्छी और बुरी बातें: मेन इवेंट में हुई WWE से बड़ी गलती

इसके अलावा भी शो में कई ऐसी चीजें देखने को मिलीं, जिन्होंने भविष्य में दिलचस्प चीजों के होने के संकेत दिए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 6 चीजें के बारे में आपको बताने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते RAW के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

ये भी पढ़ें: RAW में अगले हफ्ते ड्रू मैकइंटायर अपने दोस्त के खिलाफ लड़ेंगे WWE चैंपियनशिप मैच

क्या अगले हफ्ते RAW में नया चैंपियन देखने को मिलेगा?

RAW के हालिया एपिसोड की शुरुआत कीथ ली, ड्रू मैकइंटायर और शेमस के सैगमेंट से हुई। मैकइंटायर अन्य दोनों सुपरस्टार्स के बीच बचाव करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन इसके बावजूद शेमस और कीथ ली की झड़प ने बाद में एक बड़े मैच का रूप लिया।

मैच में ली ने जीत हासिल कर अगले हफ्ते RAW के लिए मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच हासिल कर लिया है। लेकिन इस मैच में द मिज़ का भी दखल देखने को मिल सकता है क्योंकि एडम पीयर्स ने उन्हें मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को वापस दे दिया है।

TLC 2020 के बाद यानी एक बार फिर कैशइन देखा जा सकता है। यानी साल 2021 में रेड ब्रांड के पहले शो में मैकइंटायर 2 तरफ से घिरे हुए हैं। एक तरफ उन्हें ली की चुनौती से पार पाना होगा, वहीं मिज़ भी मौके का फायदा उठाने की तलाश में होंगे।

ये भी पढ़ें: RAW के बेहद खराब एपिसोड से भड़के फैंस, ट्विटर पर मचाया बवाल

एजे स्टाइल्स आगे RAW में क्या करेंगे?

एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स

एजे स्टाइल्स के WWE चैंपियनशिप फ्यूड में फिलहाल शामी होने की संभावनाएं बेहद कम हैं। इन दिनों वो इलायस और जैक्सन राइडर के दुश्मन बने हुए हैं।

RAW में इलायस और स्टाइल्स के बीच धमाकेदार मैच भी लड़ा गया। हील vs हील मैच के बावजूद इस मुकाबले में स्टाइल्स को बेबीफेस के रूप में प्रदर्शित किया गया। इसलिए संभावनाएं हैं कि द फिनोमेनल जल्द ही फेस टर्न ले सकते हैं।

रिकोशे, रेट्रीब्यूशन को जॉइन करेंगे या नहीं?

RAW में रिकोशे और अली के बीच एक बेहतरीन मैच लड़ा गया, जिसमें रेट्रीब्यूशन के लीडर ने जीत प्राप्त की। पिछले काफी समय से रिकोशे को इस ग्रुप से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

हालांकि रिकोशे ने शुरुआत में रेट्रीब्यूशन को जॉइन करने के संकेत दिए लेकिन अब वो अपने हाथ पीछे खींच चुके हैं। आने वाले हफ्तों में देखना दिलचस्प होगा कि क्या कमजोर पड़ रहे रिकोशे को हार मानते हुए इस ग्रुप को जॉइन करना पड़ेगा या नहीं।

WWE विमेंस टैग टीम टाइटल्स के अगले चैलेंजर

WWE TLC 2020 में विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने के बाद शार्लेट और असुका को काफी व्यस्त कार्यक्रम से होकर गुजारा पड़ रहा है। मैंडी रोज़ और डैना ब्रूक भी नए चैलेंजर्स के रूप में उभर कर सामने आई हैं।

लेकिन इस हफ्ते RAW में शायना बैज़लर और नाया जैक्स को ताकतवर दिखाया गया। जो इस बात के संकेत हैं कि चैंपियन टीम के अगले चैलेंजर नाया और बैज़लर ही होंगे।

बॉबी लैश्ले vs जैफ हार्डी का रिडल पर क्या प्रभाव पड़ेगा

RAW में द हर्ट बिजनेस का सामना जैफ हार्डी, रिडल और द न्यू डे से हुआ। मैच में बॉबी लैश्ले ने हार्डी पर सबमिशन मूव लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

WWE ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि लैश्ले और हार्डी की दुश्मनी की शुरुआत जल्द देखने को मिल सकती है, लेकिन रिडल भी इस स्टोरीलाइन में शामिल रहे हैं। अगले कुछ हफ्तों में देखना दिलचस्प होगा कि रॉयल रंबल 2021 में आखिर लैश्ले को किसके खिलाफ WWE यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल को डिफेंड करना होगा।

RAW के मेन इवेंट के बाद अब क्या होगा?

एलेक्सा ब्लिस ने साबित कर दिया है कि रैंडी ऑर्टन vs ब्रे वायट फ्यूड में उनका क्या योगदान है। RAW के मेन इवेंट में ब्लिस का प्लेग्राउंड सैगमेंट देखने को मिला, जिसमें द वाइपर का दखल भी देखने को मिला।

ब्लिस इस बीच आग के हवाले होते-होते बची थीं। अभी कह पाना मुश्किल है कि ये स्टोरीलाइन किस दिशा में आगे बढ़ रही है लेकिन द फीन्ड की वापसी के बाद इसमें कई दिलचस्प चीज देखने को मिलने वाली हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now