WWE का सीजन 2020 इस हफ्ते के RAW एपिसोड के समाप्त होने के बाद ही अंतिम रूप ले चुका है। अब सभी को नए सीजन यानी साल 2021 का इंतज़ार है, जिसमें कई दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी, कई नई स्टोरीलाइंस और हर बार की तरह कई यादगार मैच भी देखने को मिलेंगे।2020 के आखिरी RAW एपिसोड में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के अगले चैलेंजर का ऐलान हुआ, द मिज़ को उनका मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट वापस मिला, कई बड़े सुपरस्टार्स ने बड़ी जीत दर्ज की और फेमस सुपरस्टार आग के हवाले होने से बाल बाल बचा।ये भी पढ़ें: RAW, अच्छी और बुरी बातें: मेन इवेंट में हुई WWE से बड़ी गलतीइसके अलावा भी शो में कई ऐसी चीजें देखने को मिलीं, जिन्होंने भविष्य में दिलचस्प चीजों के होने के संकेत दिए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 6 चीजें के बारे में आपको बताने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते RAW के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: RAW में अगले हफ्ते ड्रू मैकइंटायर अपने दोस्त के खिलाफ लड़ेंगे WWE चैंपियनशिप मैचक्या अगले हफ्ते RAW में नया चैंपियन देखने को मिलेगा?NEXT WEEK: @RealKeithLee vs. @DMcIntyreWWE — WWE Championship.#WWERaw pic.twitter.com/KLAKP9othj— WWE (@WWE) December 29, 2020RAW के हालिया एपिसोड की शुरुआत कीथ ली, ड्रू मैकइंटायर और शेमस के सैगमेंट से हुई। मैकइंटायर अन्य दोनों सुपरस्टार्स के बीच बचाव करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन इसके बावजूद शेमस और कीथ ली की झड़प ने बाद में एक बड़े मैच का रूप लिया।मैच में ली ने जीत हासिल कर अगले हफ्ते RAW के लिए मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच हासिल कर लिया है। लेकिन इस मैच में द मिज़ का भी दखल देखने को मिल सकता है क्योंकि एडम पीयर्स ने उन्हें मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को वापस दे दिया है।Another week, another Miz-erable outcome for @mikethemiz, as @WWEGranMetalik grabs the victory. #WWERaw pic.twitter.com/VCzPsCRUZk— WWE (@WWE) December 29, 2020TLC 2020 के बाद यानी एक बार फिर कैशइन देखा जा सकता है। यानी साल 2021 में रेड ब्रांड के पहले शो में मैकइंटायर 2 तरफ से घिरे हुए हैं। एक तरफ उन्हें ली की चुनौती से पार पाना होगा, वहीं मिज़ भी मौके का फायदा उठाने की तलाश में होंगे।ये भी पढ़ें: RAW के बेहद खराब एपिसोड से भड़के फैंस, ट्विटर पर मचाया बवाल