WWE समरस्लैम पीपीवी में दिग्गज सुपरस्टार रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक का डेब्यू मैच देखने को मिला। अपने डेब्यू मुकाबले में डॉमिनिक का सामना सैथ रॉलिंस से हुआ जो कि WWE के बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो दूसरे रेसलर्स को बहुत मिस करते हैं
समरस्लैम में सैथ रॉलिंस और डॉमिनिक रे मिस्टीरियो के मैच का इंतजार सभी को था। और ये मैच शानदार रहा। काफी इमोशनल पल भी यहां पर देखने को मिला। WWE रे मिस्टीरियो का पूरा परिवार रिंग में बेचारा भी नजर आया। डॉमिनिक का ये WWE में पहला मैच था।
सैथ रॉलिंस और डॉमिनिक के बीच काफी अच्छा मैच हुआ। ये स्ट्रीट फाइट मैच था। मैच काफी लंबा चला। लेकिन डॉमिनिक को अपने पहले मैच ही हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही उनका रिंग में डेब्यू हो चुका है। कई फैंस यहां उनकी हार से खुश नहीं हैं।
लेकिन देखा जाए तो यहां पर सैथ रॉलिंस की जीत होने का तुक बनता है और इसके पीछे जायज कारण भी हैं। इस ऑर्टिकल में हम उन 3 बड़े कारणों पर नज़र डालेंगे जो यह साबित करते हैं कि समरस्लैम में सैथ रॉलिंस की ही जीत होनी चाहिए थी और WWE ने उन्हें जीत के लिए बुक कर एकदम सही फैसला लिया है।
3. सैथ रॉलिंस की WWE पीपीवी पर एक और हार उनके लिए सही नहीं थी
रेसलमेनिया और समरस्लैम WWE के चार बड़े पीपीवी में से एक हैं। सैथ रॉलिंस रेसलमेनिया 36 में केविन ओवेंस के खिलाफ हार का सामना कर चुके हैं और अगर वह समरस्लैम में डॉमिनिक के खिलाफ हार जाते हैं तो यह उनके करियर के लिए अच्छी बात नहीं होती।
एक साल में 2 बड़े पीपीवी में मिली हार सैथ के लिए बुरी बात होगी। ऐसे में WWE ने सैथ रॉलिंस को जीत के लिए बुक कर एकदम सही फैसला किया है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE स्टार्स जो रियल लाइफ में ब्रॉन स्ट्रोमैन के दोस्त हैं