WWE का समरस्लैम पीपीवी काफी ज्यादा करीब है। अब इवेंट में कुछ ही समय बाकी है और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। WWE के लिए यह पीपीवी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि वो पहली बार किसी पीपीवी को थंडरडोम में आयोजित करने वाले हैं। खैर, समरस्लैम में कुछ बड़े मैच देखने को मिलने वाले हैं।
WWE ने अबतक इवेंट में कुल 8 मैच तय किये हैं और सारे ही मुकाबलों में रोचक स्टोरीलाइन रही है। हाल ही में रिपोर्ट्स सामने आयी थी कि थंडरडोम को लाने के बाद कुछ सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिल सकती है। ऐसे में WWE समरस्लैम पीपीवी में ही अपने कुछ दिग्गज स्टार्स को वापस बुला सकता है।
ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो बताती है कि WWE स्टार एलेक्सा ब्लिस की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन की SummerSlam में हार होगी
ऐसा होने के काफी ज्यादा चांस है। इस समय WWE रेटिंग्स के मामले में संघर्ष कर रहा है। अगर किसी सुपरस्टार की वापसी होती है तो आने वाले शोज़ रोचक बनेंगे। साथ ही पीपीवी भी खास बन जाएगा। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में जो समरस्लैम में रिटर्न कर सकते हैं।
3- पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर
अगर ब्रॉक लैसनर को 'मिस्टर समरस्लैम' कहा जाए तो कोई गलती नहीं होगी। ब्रॉक लैसनर का समरस्लैम में शानदार रिकॉर्ड रहा है और पिछले कई सालों से वो समरस्लैम में लगातार मैच लड़े रहे हैं। वो ज्यादातर मौकों पर मेन इवेंट में रहे हैं लेकिन इस बार वो समरस्लैम के मैच कार्ड का हिस्सा नहीं है।
WWE उन्हें बिना ऑडियंस के लाना नहीं चाहता था। इस वजह से समरस्लैम में उन्हें किसी तरह नहीं जोड़ा गया लेकिन अब कंपनी थंडरडोम टेक्नोलॉजी लेकर आ चुकी है। इसके चलते लाइव ऑडियंस एरिना में नजर आएगी। इस चीज़ को ध्यान रखते हुए WWE द बीस्ट को वापस बुला सकता है। वो WWE चैंपियन के सामने आकर उन्हें अगले इवेंट के लिए चैलेंज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों WWE SummerSlam में डॉमिनिक को जीत मिलनी चाहिए
2- रोमन रेंस
वो WWE के मुख्य स्टार है। लॉकडाउन के बाद से ही रोमन रेंस एक्शन में नजर नहीं आए हैं। उन्हें अब टीवी पर नजर आए काफी ज्यादा समय हो चूका है।
अब चीज़ें काफी ज्यादा सुधर गयी है और WWE ज्यादा सेफ्टी रख रहा है। साथ ही फैंस भी उन्हें वापस आते हुए देखना चाहते हैं। ऐसे में रोमन रेंस की वापसी देखने को मिल सकती है और समरस्लैम उनकी वापसी के लिए सही जगह होगी।
1- जॉन सीना
जॉन सीना अंतिम बार रेसलमेनिया 36 में फायरफ्लाई फन हाउस मैच के दौरान नजर आए थे। इसके बाद से वो WWE के एक्शन से दूर है। जॉन सीना की समरस्लैम में वापसी देखने को मिल सकती है।
हाल ही में जॉन सीना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर समरस्लैम में आने के बारे में संकेत दिए। उन्होंने अपनी एक फोटो डाली जहां उनका चेहरा धुंधला है और चेहरे पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। साथ ही फोटो में ऊपर की ओर 'स्टोन कोल्ड समरस्लैम' लिखा है। इससे उन्होंने समर के सबसे बड़े इवेंट में वापसी के संकेत दिए हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam के लिए 5 चौंकाने वाली भविष्यवाणी