3 बड़ी चीज़ें जो WWE में SummerSlam 2024 से पहले हो सकती हैं

WWE, CM Punk, Jimmy Uso, Rhea Ripley,
WWE दिग्गज सीएम जल्द बड़ा ऐलान कर सकते हैं (Photo: WWE.com)

Big Things Can Happen Before SummerSlam 2024: WWE में मौजूदा समय में समरस्लैम (SummerSlam) का बिल्ड-अप जारी है। इस इवेंट में कुछ बड़े मुकाबले होने की उम्मीद है। देखा जाए तो SummerSlam को WWE का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है इसलिए कंपनी इस इवेंट के बिल्ड-अप के दौरान कुछ जबरदस्त चीज़ें बुक कर सकती हैं।

Ad

कंपनी ने हाल ही में रिया रिप्ली की वापसी से SummerSlam के बिल्ड-अप का रोमांच बढ़ा दिया है। अब यह देखना रोचक होगा कि इस इवेंट से पहले और कौन-कौन सी मजेदार चीज़ें देखने को मिलने वाली हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि SummerSlam 2024 से पहले WWE में देखने को मिल सकती हैं।

3- WWE SummerSlam 2024 से पहले जिमी उसो की वापसी हो सकती है

Ad

जिमी उसो चोटिल होने की वजह से काफी लंबे समय से टीवी से दूर हैं। अब हालिया रिपोर्ट में जिमी के पूरी तरह फिट होने का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पूर्व ब्लडलाइन मेंबर की जल्द ही बड़ी वापसी देखने को मिल सकती है।

संभव है कि WWE SummerSlam से ठीक पहले होने वाले SmackDown के एपिसोड के जरिए जिमी उसो की वापसी कराने का फैसला कर सकती है। देखा जाए तो जिमी को ब्लू ब्रांड में उनपर ब्लडलाइन द्वारा किए खतरनाक हमले के बाद ही ब्रेक पर जाना पड़ा था। यही कारण है कि वो वापसी के बाद इस फैक्शन को टारगेट कर सकते हैं।

2- WWE Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो पर हमला करके उन्हें सबक सिखा सकती हैं रिया रिप्ली

Ad

डॉमिनिक मिस्टीरियो की मौजूदा समय में लिव मॉर्गन के साथ नजदीकियां काफी बढ़ चुकी हैं। रिया रिप्ली पिछले हफ्ते Raw में वापसी के बाद डॉमिनिक-लिव को एक साथ देखकर बिल्कुल भी खुश नहीं थीं। इस बात की संभावना है कि रिप्ली की वापसी के बावजूद मॉर्गन रेड ब्रांड में मिस्टीरियो से मिलना जारी रख सकती हैं।

इस स्थिति में रिया रिप्ली इस रिश्ते को आगे बढ़ने से रोकने के लिए लिव मॉर्गन के साथ-साथ डॉमिनिक मिस्टीरियो पर भी हमला करते हुए उन्हें सबक सिखा सकती हैं। याद दिला दें, जब डॉमिनिक कुछ सालों पहले जजमेंट डे जॉइन करने के लिए नहीं तैयार थे तो उनपर अक्सर रिया द्वारा हमला किया जाता था। इससे तंग आकर उन्होंने आखिरकार Clash at the Castle में ऐज और अपने पिता रे मिस्टीरियो पर हमला करते हुए इस फैक्शन को जॉइन कर लिया था।

1- WWE में सीएम पंक के इन-रिंग रिटर्न का ऐलान हो सकता है

Ad

सीएम पंक ने मेंस Royal Rumble 2024 मैच के जरिए WWE में अपना इन-रिंग रिटर्न किया था। हालांकि, वो इस मुकाबले में चोटिल हो गए थे। इसके बाद से ही पंक ने कोई मैच नहीं लड़ा है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि सीएम लगभग फिट हो चुके हैं और उनके फिजिकल सैगमेंट्स का हिस्सा बनना इस बात का सबसे बड़ा संकेत है। ऐसा लग रहा है कि WWE SummerSlam में बेस्ट इन द वर्ल्ड का मैच कराना चाहती है।

संभव है कि कंपनी जल्द ही फैंस को सीएम पंक के फिट होने की खुशखबरी देते हुए उनके इन-रिंग रिटर्न का ऐलान कर सकती है। कुछ समय पहले तक SummerSlam में सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर मैच होता हुआ नज़र आ रहा था। हालांकि, सैथ रॉलिंस के पंक के साथ दुश्मनी शुरू करने के बाद इस इवेंट में सैथ vs सीएम vs ड्रू का ट्रिपल थ्रेट मैच होने की संभावना बढ़ चुकी है

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications