3 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में साथी रेसलर के साथ काम करने से साफ मना कर दिया था

WWE सुपरस्टार जिन्होंने आपस में मैच से इनकार कर दिया (Photos: WWE.com)
WWE सुपरस्टार जिन्होंने आपस में मैच से इंकार कर दिया (Photos: WWE.com)

WWE Superstars denied working with other wrestlers: WWE रेसलर्स जब एक दूसरे के साथ स्टोरी करते हैं तो कई बार चीजें इतनी ज्यादा बढ़ जाती हैं कि वह आपस में काम करना पसंद नहीं करते हैं। इस समय सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और सीएम पंक (CM Punk) भी एक ऐसी ही जबरदस्त स्टोरी का हिस्सा हैं, और अगले हफ्ते Raw में स्टील केज मैच का हिस्सा होंगे। यह दोनों तो भले ही इस समय साथ काम कर रहे हैं, लेकिन ऐसे भी कई सुपरस्टार हैं जिन्होंने पहले ऐसा करने से मना कर दिया था। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने WWE में साथ में काम करने से साफ मना कर दिया था।

Ad

#3 सीएम पंक ने WWE WrestleMania 30 में ट्रिपल एच के साथ काम करने से साफ मना किया था

Ad

सीएम पंक ने Survivor Series WarGames 2023 के अंतिम पलों में चौंकाने वाली वापसी की थी। आज पंक ट्रिपल एच के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन अगर बात करें 2014 में होने वाले WrestleMania 30 की तो उस समय पर स्ट्रेट ऐज सुपरस्टार ने अपने मौजूदा बॉस के साथ काम करने से इंकार कर दिया था। दरअसल, पंक को बताया गया था कि वह और ट्रिपल एच WrestleMania 30 में एक मैच का हिस्सा होंगे, और वह उन्हें पसंद नहीं आया था। यह बात और है कि पंक अन्य कारणों के चलते कंपनी से दूर हुए थे, लेकिन ट्रिपल एच के साथ काम करने को उन्होंने सिरे से नकार दिया था।

#2 WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर ने जिंदर महल के साथ काम करने से इंकार कर दिया था

Ad

नवंबर 2017 के समय जिंदर महल WWE चैंपियन थे, जबकि ब्रॉक लैसनर के पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप थी। ऐसे में शुरुआती प्लान के मुताबिक Survivor Series 2017 में दोनों के बीच एक मुकाबला होने वाला था, लेकिन लैसनर ने इससे मना कर दिया। यही वजह है कि 7 नवंबर 2017 को हुए SmackDown एपिसोड में एजे स्टाइल्स ने जिंदर को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद Survivor Series 2017 में ब्रॉक और एजे के बीच मुकाबला हुआ जिसमें लैसनर को जीत मिली थी।

#1 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने WWE में ब्रॉक लैसनर के साथ काम करने से मना कर दिया था

2002 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और ब्रॉक लैसनर Raw के एक एपिसोड में आमने सामने आने वाले थे। कंपनी ने दोनों को King of the Ring टूर्नामेंट क्वालीफाइंग मैच का हिस्सा बनाना चाहा था, जिसमें ऑस्टिन को ब्रॉक के खिलाफ हार जाना था। ऑस्टिन इस बात से इतने नाराज हुए कि वह ना तो शो में दिखाई दिए, और ना ही कई महीनों तक कंपनी में वापस आए। वह इस बात से नाराज थे कि इस मुकाबले का कोई बिल्डअप नहीं था, और यह फ्री टीवी पर दिखाया जाएगा। इस बात से खफा होकर ऑस्टिन ने तब के नए रेसलर से हारने के फैसले को मना कर दिया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications