3 ब्लॉकबस्टर मैच जो WWE में WrestleMania से पहले जरूर होने चाहिए

Ujjaval
WWE कुछ बड़े मैच WrestleMania से पहले बुक कर सकता है
WWE कुछ बड़े मैच WrestleMania से पहले बुक कर सकता है

WWE: WWE के लिए साल 2024 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में देखने को मिली है। कंपनी ने अपने अभी तक के शोज़ द्वारा काफी ज्यादा प्रभावित किया है। अब WWE का लक्ष्य मुख्य रूप से WrestleMania 40 की ओर होगा। कंपनी साफ तौर पर इसे खास बनाना चाहेगी।

इस शो में कई बड़े ड्रीम मैच देखने को मिल सकते हैं। इसी बीच कुछ ऐसे बेहतरीन मुकाबले हैं, जो ग्रेंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल के पहले हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 ब्लॉकबस्टर मैचों के बारे में बात करने वाले हैं, जो WrestleMania से पहले WWE में जरूर देखने को मिलने चाहिए।

3- WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन Gunther vs Jey Uso मैच

गुंथर का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन काफी जबरदस्त रहा है। उन्हें बतौर चैंपियन 500 से ज्यादा दिन हो गए हैं और वो अभी भी लगातार प्रभावित करते जा रहे हैं। गुंथर ने अभी तक कई बड़े विरोधियों को हराया है। हाल ही में Raw के एपिसोड द्वारा गुंथर और जे उसो के बीच मैच के संकेत मिले थे।

जे उसो ने बताया कि 2024 में उनका लक्ष्य अपनी पहली सिंगल्स चैंपियनशिप जीतना है। मेन इवेंट स्टोरीलाइन में अन्य स्टार्स व्यस्त हैं और वो पहले ही वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए चैलेंज कर चुके हैं। इसी के चलते जे उसो अब मिड कार्ड चैंपियनशिप को निशाना बनाना चाहेंगे। वो आने वाले समय में गुंथर को कंफ्रंट करते हुए उनके खिलाफ दुश्मनी शुरू कर सकते हैं। गुंथर जैसे टॉप हील को जे उसो के खिलाफ देखना जरूर खास रहेगा। यह धमाकेदार मैच WrestleMania के पहले हो सकता है।

2- WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली vs नाया जैक्स

youtube-cover

रिया रिप्ली ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियन के रूप में लगातार डॉमिनेट किया है और कोई उन्हें रोक नहीं पाया है। नाया जैक्स उनके लिए बड़ा खतरा बन सकती हैं। उन्होंने वापसी के बाद से अच्छा काम किया है और उनकी बैकी लिंच के खिलाफ हालिया जीत भी बेहतरीन साबित हुई। Raw के आखिरी एपिसोड में रिया रिप्ली और नाया जैक्स का कंफ्रंटेशन हुआ था।

जैक्स ने इसी बीच विमेंस Royal Rumble मैच जीतकर रिया को चुनौती देने के बारे में बात की थी। नाया की रंबल मैच में जीत के चांस कम हैं। ऑस्ट्रेलिया में Elimination Chamber 2024 का आयोजन होगा। रिया और नाया दोनों ही ऑस्ट्रेलिया से हैं। इसी के चलते दोनों के बीच अपने देश में टाइटल के लिए मैच बुक किया जाना चाहिए। यह एक अच्छा फैसला होगा और फैंस भी इस मुकाबले को काफी प्यार देंगे।

1- WWE दिग्गज सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर

youtube-cover

सीएम पंक की वापसी के बाद बैकस्टेज माहौल से जुड़ी कई खबरें सामने आई थी। इसी बीच पता चला था कि सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर दोनों ही बेस्ट इन द वर्ल्ड के रिटर्न से खुश नहीं हैं। इसी बीच एक एपिसोड द्वारा पंक और रॉलिंस के बीच WrestleMania के लिए मैच टीज़ हो गया। पंक Royal Rumble मैच में भी हिस्सा लेने वाले हैं

ड्रू मैकइंटायर को हालिया Raw के एपिसोड में सीएम पंक ने कंफ्रंट किया। ड्रू ने पंक को मैच से एलिमिनेट करने के संकेत दिए। सीएम पंक इस मैच में मैकइंटायर को एलिमिनेट कर सकते हैं। इसी के चलते Elimination Chamber 2024 में दोनों के बीच सिंगल्स मैच हो सकता है। उनके बीच भविष्य में मैच होने के संकेत दिए जा चुके हैं और WrestleMania से पहले ब्लॉकबस्टर मैच को बुक करना अच्छा फैसला रहेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now