Blockbuster Matches That WWE Teased: WWE Elimination Chamber 2025 धमाकेदार रहा। टोरंटो, कनाडा में हुए इस शो ने फैंस का दिल जीत लिया। बड़े मुकाबलों के साथ बढ़िया सरप्राइज कंपनी ने प्लान किए थे, जिनकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की थी। जॉन सीना (John Cena) का हील टर्न देखकर तो सभी हैरान रह गए थे। इवेंट में कुछ स्टार्स को दूसरे रेसलर की वजह से नुकसान भी झेलना पड़ा। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन ब्लॉकबस्टर मैचों के बारे में बात करेंगे जिनके संकेत Elimination Chamber से मिले हैं।#3 WWE Elimination Chamber 2025 में ड्रू मैकइंटायर को डेमियन प्रीस्ट ने दिया झटकामेंस चैंबर मैच में सबसे पहले एलिमिनेट होने वाले सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर थे। उन्हें डेमियन प्रीस्ट ने रोलअप के जरिए बाहर का रास्ता दिखाया। इसके बाद ड्रू ने भी डेमियन को जबरदस्त क्लेमोर किक देकर धराशाई कर दिया था। पिछले महीने की शुरुआत में हुए मेंस रॉयल रंबल मैच में भी डेमियन ने ही मैकइंटायर को एलिमिनेट किया था। अब इस बात के पूरे संकेत मिल चुके हैं कि दोनों की राइवलरी शुरू होगी और जल्द बड़ा मैच देखने को मिलेगा। हो सकता है कि कंपनी द्वारा इस मुकाबले को WrestleMania 41 में बुक कर दिया जाए।#2 WWE Elimination Chamber 2025 में जेड कार्गिल ने नेओमी का किया बुरा हालElimination Chamber की शुरुआत विमेंस चैंबर मैच से हुई। लिव मॉर्गन और नेओमी लड़ाई के लिए तैयार थे लेकिन इतने में जेड कार्गिल ने एंट्री की। उन्होंने नेओमी का बुरा हाल कर दिया। जेड द्वारा किया गया अटैक इतना खतरनाक था कि नेओमी को बिना लड़े ही मुकाबले से एलिमिनेट होना पड़ा।पिछले साल नवंबर में बैकस्टेज किसी ने कार्गिल के ऊपर हमला कर दिया था। इसके बाद वो बाहर हो गईं थीं। अब उन्होंने नेओमी के ऊपर हमला किया है। ऐसा लगता है कि कार्गिल के ऊपर अटैक करने में नेओमी का ही हाथ था। इस बात के पूरे संकेत मिल चुके हैं कि दोनों के बीच मुकाबला बहुत जल्द होगा। इनकी राइवलरी में आगे जाकर काफी रोमांच आने वाला है। #1 WWE WrestleMania 41 में हो सकता है कि रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के बीच मैचElimination Chamber में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के बीच Unsanctioned मैच हुआ। दोनों ने तगड़ा मुकाबला फैंस को दिया। अंत में केविन ने जीत हासिल की। ओवेंस मुकाबले के बाद भी सैमी के ऊपर अटैक करने वाले थे लेकिन रैंडी ऑर्टन ने वापसी की। ऑर्टन ने उन्हें रिंग में आरकेओ दिया। पिछले साल नवंबर में ऑर्टन के ऊपर केविन ने ही घातक हमला किया था। इसके बाद से वो WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए। अब इस बात के पूरे संकेत मिल चुके हैं कि केविन और रैंडी का मैच होगा। दोनों का मुकाबला अगर WrestleMania 41 में बुक किया गया तो फिर मजा आ जाएगा।