WWE का सबसे बड़ा पीपीवी रेसलमेनिया 36 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। दो दिनों तक चले इस पीपीवी में फैंस कई धमाकेदार मुकाबलों के गवाह बने। यह पहली बार था जब कंपनी ने रेसलमेनिया पीपीवी को दो दिनों के लिए बुक किया था।
कोरोना वायरस के चलते कंपनी के सामने बड़ी दुविधा थी कि कैसे इतने बड़े पीपीवी को बुक किया जाए जो फैंस को पसंद आए। हालांकि पीपीवी के खत्म होने के बाद यह कहा जा सकता है कि WWE ने रेसलमेनिया 36 को बिना फैंस के भी शानदार बना दिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर जैसे सुपरस्टार्स रेसलमेनिया में चैंपियन बने।
हालांकि शो में सबकुछ अच्छा नहीं था। हर बार की तरह इस बार के शो में भी कई गलतियां देखने को मिली। चूंकि शो पहले से रिकॉर्ड किया जा चुका था ऐसे में इन गलतियों को सुधारा जा सकता था। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं रेसलमेनिया 36 में हुई 3 बड़ी गलतियों पर।
#1: जेबीएल की आवाज़
रेसलमेनिया 36 के शो के दौरान दिग्गज जेबीएल भी माइकल कोल के साथ नज़र आ रहे थे। यह काफी शानदार था कि कंपनी ने माइकल कोल को शो में जगह दी। कोल लंबे समय से स्मैकडाउन के मैचों की घोषणा करते आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36, दूसरा दिन: शो की अच्छी और बुरी बातें
हालांकि इस दौरान फैंस जेबीएल की कम आवाज़ सुनाई दे रही थी, शायद जेबीएल के माइक्रोफोन में कुछ समस्या थी। चूंकि रेसलमेनिया का शो पहले से रिकॉर्ड किया जा चुका था ऐसे में कंपनी यह गलती सुधार सकती थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं