डब्लू डब्लू ई (WWE) के रॉ और स्मैकडाउन जल्द ही होंगे और इनके साथ में होंगे किंग ऑफ़ द रिंग से जुड़े मैचेज। इस टूर्नामेंट का विजेता वैसे तो कोई भी हो सकता है लेकिन हमारे आधार पर केविन ही इसको जीतते हुए नज़र आ रहे हैं। अगर विजेता नहीं तो वो कम से कम फाइनल्स में तो ज़रूर होंगे। ये सिर्फ एक अनुमान नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक ठोस आधार है। एक तो ये कि कंपनी हमेशा वीकली शोज़ को आगे बढ़ाती है और बाकी के कारण जानने के लिए आप नीचे दिए पॉइंट्स पढ़ सकते हैं:
ये भी पढ़ें: WWE में हुई अनदेखी 5 भावुक घटनाएं जिन्होंने सबकी आंखों में आंसू ला दिए
#3 स्मैकडाउन लाइव से बने मौकों को भुनाना
समरस्लैम के बाद वाला रॉ और स्मैकडाउन पिछले हफ्तों से बेहतर था। इसकी एक बड़ी वजह थी कहानियों से जुड़ा रोमांच और एक्शन। रॉ को देखने वाले 2.729 मिलियन दर्शक थे, जबकि स्मैकडाउन को देखने वाले दर्शकों की संख्या 2.164 मिलियन थी। एक तरफ जहाँ रॉ में ड्रू मैकइंटायर और रिकोशे हैं, तो वहीँ स्मैकडाउन में केविन ओवेंस हैं जो अपने काम से दो घंटे के शो को ज़बरदस्त बना चुके हैं।
अगर ओवेंस जीत जाते हैं तो उससे ना सिर्फ शो को फायदा मिलेगा बल्कि किंग ऑफ़ द रिंग को भी अच्छी रेटिंग्स और दर्शक मिलेंगे। स्मैकडाउन फॉक्स का हिस्सा अक्टूबर में बनने वाला है तो ये एक अच्छा कदम होगा जिससे ना सिर्फ शो को फायदा मिलेगा बल्कि रेसलर के करियर को भी आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा। ये इकलौता कारण नहीं है और बाकी के कारण जानने के लिए आप अगली स्लाइड पढ़ सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं