इस हफ्ते स्मैकडाउन का खास एपिसोड प्रसारित होने वाला है। यह FOX नेटवर्क पर डब्लू डब्लू ई (WWE) का पहला एपिसोड होगा और इस वजह से कंपनी इसे खास जरूर बनाएगी। WWE ने शो के लिए पहले ही द रॉक, हल्क होगन, रिक फ्लेयर और गोल्डबर्ग जैसे बड़े सुपरस्टार्स के नामों की घोषणा कर दी है।
इन सबके अलावा एक ऐसा मैच है जिस पर हर एक रेसलिंग फैन की निगाहें टिकी हुई हैं। यह मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और कोफी किंग्सटन के बीच देखने को मिलेगा। थोड़े समय पहले द बीस्ट ने स्मैकडाउन में चौंकाने वाली वापसी करते हुए WWE चैंपियन को एक मैच के लिए चैलेंज किया था।
ये भी पढ़ें:- पूर्व WWE चैंपियन और फेमस सुपरस्टार ने किया धमाकेदार डेब्यू, फैंस ने लगाई WWE की चैंट्स
जिसके जवाब में चैंपियन कोफी किंग्सटन ने उनके चैलेंज को स्वीकार कर लिया था। अब यह मैच कुछ घण्टों दूर है और हर एक फैन इस मैच के नतीजे के लिए उत्सुक है। इस मुकाबले को लेकर हर फैन का अलग मत है। इसलिए हम बात करने वाले हैं ब्रॉक लैसनर और कोफी किंग्सटन के चैंपियनशिप मैच के 3 संभावित अंत के बारे में।
#3 ब्रॉक लैसनर आसानी से जीत जाएं
ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे तगड़े सुपरस्टार हैं। कंपनी उन्हें हमेशा से ही टॉप स्टार की तरह बुक करती है जिसे हराना काफी मुश्किल है। WWE इतिहास में कुछ चुनिंदा सुपरस्टार्स रहे हैं, जिन्होंने द बीस्ट को धराशाई किया है।
कोफी किंग्सटन के लिए भी यह कार्य काफी ज्यादा कठीन रहने वाला है। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के इस मैच को जीतने के काफी चांस है। वह स्मैकडाउन के एपिसोड में इस मुकाबले को बिना किसी चीटिंग के आराम से जीत सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं