Current-Former WWE Stars Won World Title AEW in One Year: WWE से कई सारे सुपरस्टार्स ने AEW में कदम रखा है और इसी बीच वो सफल हुए हैं। कुछ आते ही टॉप पर चले गए, वहीं कुछ थोड़ा संघर्ष करते हुए नज़र आए। WWE के लिए काम कर चुके पूर्व और मौजूदा स्टार्स AEW में टाइटल जीत चुके हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा करने वाले रेसलर्स चुनिंदा हैं और इसमें से कुछ ऐसे भी हैं, जो अपने डेब्यू के एक साल के अंदर ही वर्ल्ड टाइटल जीत गए। इस आर्टिकल में हम 3 मौजूदा और पूर्व WWE स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो AEW में डेब्यू के एक साल के अंदर ही वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल हो गए।
3- WWE दिग्गज क्रिस जैरिको ने AEW में आते ही सफलता हासिल की थी
क्रिस जैरिको ने WWE में काफी सालों तक काम किया और वो AEW की शुरुआत से उनके साथ हैं। 2019 में AEW की शुरुआत के दौरान जैरिको कंपनी के सबसे बड़े स्टार थे और Double or Nothing इवेंट द्वारा उनका डेब्यू हुआ। उन्होंने कंपनी के अगले इवेंट All Out में हैंगमैन पेज का सामना किया और उन्हें हराकर AEW वर्ल्ड चैंपियन बन गए।
क्रिस जैरिको AEW इतिहास के पहले वर्ल्ड चैंपियन रहे थे। उन्होंने यह कारनामा डेब्यू के कुछ महीनों बाद ही कर दिया था। आपको बता दें कि जैरिको का टाइटल रन 182 दिनों तक चला और आज भी फैंस उनके इस रन की तारीफ करते हैं। जैरिको इस टाइटल को सिर्फ एक ही बार जीतने में सफल हुए हैं और उनके मौजूदा कैरेक्टर को देखकर नहीं लगता कि वो दोबारा कभी यह चैंपियनशिप जीत पाएंगे।
2- WWE छोड़कर AEW में जाने के बाद जॉन मोक्सली हुए सफल
2019 में डीन एम्ब्रोज़ उर्फ जॉन मोक्सली ने WWE को अलविदा कह दिया। AEW के शुरुआती इवेंट Double or Nothing द्वारा उनका डेब्यू हुआ। AEW में आते ही जॉन काफी सफल रहे और उन्होंने कई बड़े मैचों में हिस्सा लिया। बाद में उन्होंने उस समय के AEW वर्ल्ड चैंपियन क्रिस जैरिको के साथ दुश्मनी शुरू की और आखिर AEW Revolution 2020 में उन्होंने टाइटल पर कब्जा कर लिया।
जॉन डेब्यू के एक साल के अंदर ही टॉप पर आ गए। आपको बता दें कि मोक्सली ने 4 बार AEW वर्ल्ड टाइटल जीता है और वो मौजूदा चैंपियन भी हैं। हाल ही में ब्रायन डेनियलसन की बादशाहत खत्म करके वर्ल्ड चैंपियनशिप पर चौथी बार AEW वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल हुए। इससे पता चलता है कि टोनी खान को उनपर कितना भरोसा है।
1- WWE स्टार सीएम पंक AEW डेब्यू के एक साल के अंदर चैंपियन बन गए
सीएम पंक ने 2014 में WWE को अलविदा कह दिया था और वो रेसलिंग से पूरी तरह दूर हो गए। 7 साल बाद आखिर 2021 में उन्होंने AEW द्वारा दोबारा प्रोफेशनल रेसलिंग में कदम रखा। 20 अगस्त 2021 को पंक AEW में आए थे और काफी जल्दी उन्हें बड़ा पुश मिला। पंक ने मई 2022 में हुए Double or Nothing में हैंगमैन पेज को हराया और इसी के साथ AEW वर्ल्ड चैंपियन बन गए। डेब्यू के एक साल के अंदर ही उन्होंने बड़ा कारनामा कर दिया।
सीएम पंक चोटिल होने के कारण एक्शन से दूर हो गए और फिर जॉन मोक्सली ने वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा कर लिया। हालांकि, बेस्ट इन द वर्ल्ड ने उनकी बादशाहत All Out इवेंट में खत्म कर दी। उनका यह रन सिर्फ 3 दिन का रहा और बैकस्टेज द एलीट से हुई रियल फाइट के कारण उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद पंक ने चोट से वापसी जरूर की लेकिन जैक पैरी के साथ लड़ाई के बाद उन्हें फायर कर दिया गया। पंक ने इसके बाद में WWE में दोबारा कदम रखा और अभी वो अच्छा काम कर रहे हैं।