WWE के अगले पीपीवी हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) 2021 के आयोजन में कुछ ही घंटे रह गए हैं, हालांकि, इस पीपीवी का मैच कार्ड कुछ खास नहीं लग रहा है। फैंस इस पीपीवी में होने जा रहे रोमन रेंस (Roman Reigns) vs रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के Hell in a Cell मैच को लेकर काफी उत्सुक थे, हालांकि, यह मैच WWE SmackDown के पिछले एपिसोड में करा चुकी है।ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार चीजें जो आने वाले समय में WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns और द उसोज के स्टोरीलाइन में देखने को मिल सकती हैंयही कारण है कि Hell in a Cell 2021 को लेकर फैंस की उत्सुकता काफी कम हो चुकी है और इस पीपीवी को सफल बनाने का एकमात्र तरीका यह हैै कि इस पीपीवी में कुछ चौंकाने वाली चीजें देखने को मिले। अगर Hell in a Cell 2021 में कुछ हील और फेस टर्न देखने को मिलते हैं तो इससे इस पीपीवी का रोमांच बढ़ सकता है। इस आर्टिकल में हम 3 हील और 2 फेस टर्न का जिक्र करने वाले हैं जो कि Hell in a Cell 2021 में देखने को मिल सकते हैं।3- WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन Hell in a Cell 2021 में हील टर्न ले सकते हैंThis was the best RAW Talk ending ever. You don't just cut off The New Day @TrueKofi @AustinCreedWins #RAWTalk pic.twitter.com/3XWziHRhzW— DRADA LEE (@2Sweet4Lyfe) May 18, 2021MVP पिछले कुछ समय से Raw में कोफी किंग्सटन को अपनी टीम में लाने की कोशिश कर रहे हैं और इस दौरान कोफी भी MVP की बात मानते हुए दिखाई दिए थे। इसलिए संभव है कि Hell in a Cell 2021 में कोफी किंग्सटन WWE चैंपियनशिप मैच में दखल देकर ड्रू मैकइंटायर को मैच जीतने से रोककर हील टर्न ले सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईइस हार की वजह से मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर हो जाएंगे और इसके बाद वह कोफी किंग्सटन के साथ फ्यूड की शुरूआत कर सकते हैं। वहीं, अगर SummerSlam 2021 में बॉबी लैश्ले का मुकाबला ब्रॉक लैसनर से होने वाला है तो लैसनर के वापसी के बाद लैश्ले उनके साथ फ्यूड की शुरूआत कर सकते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!