WWE: WWE हर साल अपने कई सुपरस्टार्स को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाती रहती है। इसके बावजूद WWE के रोस्टर में सुपरस्टार्स की भरमार है और रोस्टर इतना बड़ा है कि कई सुपरस्टार्स को टीवी पर नियमित रूप से नज़र आने का मौका नहीं मिल पाता है। अगर कोई रेसलर चोटिल होता है तो उसकी जगह भरने के लिए कंपनी के पास कई विकल्प मौजूद होते हैं।हालांकि, कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनकी जगह भर पाना काफी मुश्किल है। इस वक्त भी कई सुपरस्टार्स इंजरी की वजह से लंबे समय से ब्रेक पर हैं और फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 चोटिल WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी इस वक्त टीवी पर काफी कमी खल रही है।3- WWE में Big E की काफी कमी खल रही है View this post on Instagram Instagram Postबिग ई फैन फेवरेट सुपरस्टार हैं और WWE चैंपियन बनने के बाद उनकी फैंस के बीच लोकप्रियता में इजाफा देखने को मिला था। न्यू डे मेंबर गंभीर इंजरी की वजह से डेढ़ साल से ज्यादा समय से ब्रेक पर हैं। बता दें, 11 मार्च 2022 को हुए SmackDown के एक एपिसोड में बिग ई की गर्दन टूट गई थी।इस वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था। बिग ई की इस इंजरी से रिकवरी काफी अच्छी हुई लेकिन अभी भी पक्के तौर पर उनकी WWE रिंग में वापसी के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। यह कहना गलत नहीं होगा कि बिग ई के ब्रेक पर होने की वजह से न्यू डे की ताकत आधी हो चुकी है। अगर बिग ई आने वाले समय में चौंकाने वाली वापसी करके न्यू डे को जॉइन करते हैं तो इस फैक्शन से जुड़ी एंटरटेनिंग स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है।2- WWE सुपरस्टार Braun Strowman View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन स्ट्रोमैन की 5 सिंतबर 2022 को हुए Raw के एपिसोड के जरिए WWE में चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी। इसके कुछ समय बाद उन्होंने रिकोशे के साथ टीम बनाकर काम करना शुरू कर दिया था। हालांकि, मई 2023 में हुए नेक इंजरी के बाद स्ट्रोमैन को ब्रेक पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा था।देखा जाए तो ब्रॉन स्ट्रोमैन मौजूदा समय में WWE में सबसे लोकप्रिय जायंट हैं। ओमोस भी जायंट सुपरस्टार जरूर हैं लेकिन वो फैंस के मन में अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। यही कारण है कि फैंस मॉन्स्टर ऑफ मॉन्स्टर्स को जल्द-से-जल्द WWE में वापसी करते हुए देखना चाहते हैं। याद दिला दें, ब्रे वायट के आकस्मिक निधन के बाद ब्रॉन 25 अगस्त को हुए SmackDown के एपिसोड में नज़र आकर अपने दोस्त को श्रद्धांजलि देते हुए दिखाई दिए थे।1- WWE सुपरस्टार Randy Orton View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन बैक इंजरी की वजह से मई 2022 के बाद से ही एक्शन से दूरी बनाए हुए हैं। रिपोर्ट्स की माने तो रैंडी पूरी तरह फिट हो चुके हैं और वापसी की तैयारी कर रहे हैं। यही कारण है कि कई फैंस को ऑर्टन की वापसी का इंतजार नहीं हो रहा है और वो चाहते हैं कि दिग्गज जल्द-से-जल्द अपनी वापसी करें।देखा जाए तो रैंडी ऑर्टन की वापसी के बाद पहले से बेहतर शोज देखने को मिल पाएंगे। संभव यह भी है कि वाईपर वापसी के बाद अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ अपनी दुश्मनी आगे बढ़ा सकते हैं। बता दें, रोमन और द उसोज़ ने ही ब्लू ब्रांड के एक एपिसोड में रैंडी पर खतरनाक हमला करके उन्हें ब्रेक पर जाने के लिए मजबूर किया था।