3 चीज़ें जो WWE Crown Jewel में Seth Rollins vs Drew Mcintyre वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच को धमाकेदार बना सकती हैं

seth rollins drew mcintyre crown jewel 2023
Crown Jewel में होगा सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच

Seth Rollins: WWE में इन दिनों क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, जिसके लिए रोमन रेंस (Roman Reigns), रिया रिप्ली (Rhea Ripley) और रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया गया है। इस बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा।

रॉलिंस पिछले 140 दिनों से भी ज्यादा समय से चैंपियन बने हुए हैं, लेकिन मैकइंटायर का नया कैरेक्टर उनके टाइटल रन पर खतरा बनकर मंडरा रहा है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 चीज़ों के बारे में, जो Crown Jewel में Seth Rollins vs ड्रू मैकइंटायर मैच को धमाकेदार बना सकती हैं।

#)WWE Crown Jewel में Seth Rollins पर खतरनाक अटैक कर हील टर्न ले सकते हैं Drew Mcintyre

ड्रू मैकइंटायर का WWE में मौजूदा किरदार काफी दिलचस्प बना हुआ है, जो अपने हिसाब से काम करना पसंद करते हैं। उन्हें कई बार हील टर्न देने के संकेत दिए जा चुके हैं, लेकिन वो अभी तक ऑफिशियल रूप से विलन नहीं बने हैं। पिछले कुछ हफ्तों में उनके सैगमेंट्स को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि भविष्य में उनका विलन बनना निश्चित है

अब उन्हें Raw के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक Seth Rollins के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच मिला है। इसी मौके का फायदा उठाकर WWE, Crown Jewel 2023 में द स्कॉटिश वॉरियर के हील टर्न को बुक कर इस मोमेंट को यादगार बना सकती है। अगर मैकइंटायर को मैच में हार मिली तो उसके बाद वो पराजय से निराश होकर रॉलिंस पर अटैक कर हील टर्न ले सकते हैं।

#)ड्रू मैकइंटायर सबको चौंकाते हुए चैंपियन बन सकते हैं

ड्रू मैकइंटायर कुछ समय पहले WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट को लेकर चल रहे विवाद के कारण सुर्खियों में बने हुए थे। उन्होंने अब भी नई डील साइन नहीं की है और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार उनका कॉन्ट्रैक्ट साल 2024 की शुरुआत में समाप्त होने वाला है। चूंकि मैकइंटायर एक बेहद टैलेंटेड और लोकप्रिय प्रो रेसलर हैं, इसलिए इस बात की उम्मीद बहुत कम है कि WWE उन्हें जाने देगी।

कंपनी ऑफिशियल्स जरूर कोशिश कर रहे होंगे कि मैकइंटायर को बहुत शानदार तरीके से बुक किया जाए, जिससे वो नई डील साइन कर लें। ऐसे में संभव है कि Crown Jewel 2023 में उन्हें Seth Rollins के खिलाफ जीत के लिए बुक कर नया चैंपियन बनाया जा सकता है। रॉलिंस के अभी तक के टाइटल रन को देखते हुए मैकइंटायर का चैंपियन बनना फैंस के लिए काफी चौंकाने वाला विषय साबित होगा।

#)सैमी ज़ेन का इंटरफेरेंस हो सकता है

youtube-cover

ड्रू मैकइंटायर अपने करियर में 2 बार WWE चैंपियन बन चुके हैं और अब Crown Jewel 2023 में वो Seth Rollins को हराकर तीसरी बार ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। इस बीच Raw के हालिया एपिसोड में एक बैकस्टेज सैगमेंट में मैकइंटायर ने सैमी ज़ेन पर कई तंज कसे थे, जो इस समय अपने साथी केविन ओवेंस के SmackDown में जाने से काफी निराश हैं।

मैकइंटायर ने ज़ेन पर तंज कसते हुए कहा था कि वो कभी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बने हैं और शायद भविष्य में भी कभी वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं जीत पाएंगे। द स्कॉटिश वॉरियर की भड़काऊ बातों को सुनकर ज़ेन जरूर गुस्से से आगबबूला हो गए होंगे, इसलिए संभव है कि वो Crown Jewel 2023 के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में दखल देते हुए मैकइंटायर की हार का कारण बनकर सबको चौंका सकते हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now