एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी का सफलतापूर्वक अंत हो गया है और अब WWE का अगला पीपीवी समरस्लैम रहने वाला है। समरस्लैम WWE का दूसरा सबसे बड़े इवेंट है और हर साल कंपनी इस बड़े इवेंट में कुछ शानदार मैच तय करता है। इस साल भी कुछ ऐसा ही हो सकता है।
इन सबके अलावा WWE के इस बड़े इवेंट में दिग्गज सुपरस्टार्स भी नजर आते हैं। पिछले कुछ सालों में गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर, द अंडरटेकर और जॉन सीना जैसे दिग्गज और पार्ट-टाइम स्टार्स समरस्लैम का हिस्सा बने हैं। इस साल भी WWE चाहेगा कि बड़े दिग्गज सुपरस्टार्स शो का हिस्सा बने।
ये भी पढ़ें:- WWE में ब्रॉक लैसनर से 8 सेकेंड्स में हारने वाले पूर्व चैंपियन कोफी किंग्सटन चोट के कारण हुए बाहर
WWE को इससे रेटिंग्स में फायदा होगा और समरस्लैम के लिए फैंस का उत्साह भी बढ़ जाएगा। इसके साथ ही WWE लंबे समय तक 2020 के समरस्लैम पीपीवी को यादगार भी बनाना चाहेगा। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में जो WWE के समरस्लैम पीपीवी में नजर आ सकते हैं।
3- पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर का समरस्लैम में रिकॉर्ड काफी बढ़िया है। उन्हें समरस्लैम के इतिहास का सबसे अच्छा सुपरस्टार कहा जा सकता है। पिछले कई सालों से द बीस्ट समरस्लैम का हिस्सा रहे हैं और ये चीज़ इस साल भी जारी रह सकती है।
ब्रॉक लैसनर के समरस्लैम में आने से WWE को पहले की तरह रेटिंग्स में फायदा हो सकता है। इसके अलावा वो इस बड़े इवेंट में ड्रू मैकइंटायर या बॉबी लैश्ले जैसे बड़े स्टार्स के साथ मुकाबला करते हुए भी नजर आ सकते हैं। अगर WWE उन्हें अच्छा ऑफर देता है तो द बीस्ट जरूर ही एक मुकाबला लड़ने के लिए आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE सुपरस्टार्स की 3 बड़ी विनिंग स्ट्रीक जिनके बारे में फैंस भूल चुके हैं
2- WWE दिग्गज ट्रिपल एच
ट्रिपल एच इस समय पूरी तरह WWE की मैनेजमेंट टीम का हिस्सा है। वो अब ज्यादा रेसलिंग करते हुए नजर नहीं आते लेकिन समरस्लैम में वो एक मैच लड़ सकते हैं। इस समय WWE अपनी रेटिंग्स को बढ़ाने के लिए ज्यादा बड़े स्टार्स को नहीं बुला सकता।
ऐसे में WWE ट्रिपल एच को एक मैच दे सकता है। इससे WWE को पीपीवी के लिए फायदा हो सकता है। ट्रिपल एच अच्छे शेप में है और वो कंपनी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए मैच लड़ने के लिए राजी भी हो सकते हैं।
1- पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग ने रेसलमेनिया 36 में अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को गंवाया था और इसके बाद से वो नजर नहीं आए हैं। खैर, समरस्लैम में एक मैच के लिए वो वापसी कर सकते हैं।
वो पिछले साल भी समरस्लैम का हिस्सा थे और उन्होंने डॉल्फ ज़िगलर का सामना किया था। इस बार भी वो किसी नए स्टार को ओवर करने और उसे बड़ा स्टार बनाने के लिए एक मैच लड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2020 में सबका ध्यान खींचा