WWE Crown Jewel: WWE ने क्राउन ज्वेल (Crown Jewel ) नाम के प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत साल 2018 में की थी। द अंडरटेकर (The Undertaker), ट्रिपल एच (Triple H), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और गोल्डबर्ग (Goldberg) जैसे दिग्गज रेसलर्स इस इवेंट की लिगेसी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं।
ऐसे कई मुकाबले रहे हैं जिन्होंने Crown Jewel को यादगार बनाया था, लेकिन कुछ ऐसे मैच भी रहे हैं जो फैंस की उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरे नहीं उतर पाए थे। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं WWE Crown Jewel में हुए उन 3 दिग्गज सुपरस्टार्स के मैचों के बारे में जो एकदम बकवास साबित हुए थे।
#)The Undertaker और Kane vs Triple H और Shawn Michaels - WWE Crown Jewel 2018
साल 2018 में Super ShowDown नाम का इवेंट हुआ था, जिसमें ट्रिपल एच का सामना सिंगल्स मैच में द अंडरटेकर से हुआ और उनके साथ रिंगसाइड पर क्रमशः शॉन माइकल्स और केन मौजूद रहे। मैच में ट्रिपल एच विजयी रहे, जिसके बाद चारों सुपरस्टार्स ने हाथ ऊपर उठाकर एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया था लेकिन बैकस्टेज जाते समय अंडरटेकर और केन ने DX के मेंबर्स पर अटैक कर दिया था।
इसी अटैक के कारण WWE Crown Jewel 2018 में DX vs द ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन मैच बुक किया गया। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि ये मुकाबला आइकॉनिक साबित होगा, लेकिन चारों रेसलर्स की बढ़ती उम्र के कारण मैच का रोमांच कम हो गया था। ये मैच इतना बेकार साबित हुआ कि शॉन माइकल्स ने Crown Jewel में अपनी वापसी को एक बेकार फैसला करार दिया था।
#)ब्रॉक लैसनर vs केन वैलासकेज़ - WWE Crown Jewel 2019
केन वैलासकेज़ वही नाम है जिन्होंने साल 2010 में हुए UFC 121 में ब्रॉक लैसनर को पहले ही राउंड में नॉकआउट कर दिया था। लैसनर की बाईं आंख के नीचे कट आज भी साफ नज़र आता है, जो वैलासकेज़ की ही देन है। इसलिए जब मेक्सिकन MMA फाइटर ने अक्टूबर 2019 में अपना WWE डेब्यू किया तो फैंस की उम्मीदें सातवें आसमान पर जा पहुंची थीं।
लोग उम्मीद करने लगे थे कि UFC की तरह WWE में भी उनके मैच को आइकॉनिक बनाने की कोशिश की जाएगी। वहीं जब WWE Crown Jewel 2019 में उनका आमना-सामना हुआ तो ये मैच 3 मिनट भी नहीं चल पाया। वैलासकेज़ को मैच में काफी कमजोर दिखाया गया, जिन्होंने द बीस्ट के किमुरा लॉक के खिलाफ टैप आउट कर दिया था।
#)शेन मैकमैहन vs डॉल्फ ज़िगलर - WWE Crown Jewel 2018
साल 2018 के सितंबर महीने में WWE ने एक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट शुरू करने का ऐलान किया था, जिसमें 8 सुपरस्टार्स एक वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए भिड़ने वाले थे। टूर्नामेंट के ब्रैकेट में रैंडी ऑर्टन, कर्ट एंगल और जैफ हार्डी जैसे दिग्गज दावेदारी पेश कर रहे थे। इस दौरान आपको याद दिला दें कि द मिज़ और डॉल्फ ज़िगलर अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे थे।
दोनों मिड-कार्ड लिजेंड्स के बीच मैच को देखने के लिए फैंस भी उत्साहित थे। दुर्भाग्यवश मैच से पूर्व मिज़ चोटिल हो गए, जिन्हें शेन मैकमैहन ने रिप्लेस किया था। उस स्थिति में भी लोगों को उम्मीद थी कि ज़िगलर को जीत मिलने वाली है, लेकिन शेन मैकमैहन ने उन्हें 3 मिनट से भी कम समय में परास्त कर दिया था। चूंकि मैकमैहन इस वर्ल्ड कप जीत को डिज़र्व नहीं करते थे, इसलिए फैंस ने इस परिणाम की काफी आलोचना की थी।