WWE सुपरस्टार्स का करियर देखने में जितना आसान दिखता है उतना आसान होता नहीं है। क्योंकि प्रो रेसलर्स को काफी व्यस्त कार्यक्रम से होकर गुजरना होता है, वहीं फैंस की उम्मीदों पर खरा उतर पाना सबसे कठिन कामों में से एक होता है।बहुत बार ऐसा भी देखा गया है कि WWE में कई साल साथ काम करने के दौरान मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स एक-दूसरे के प्यार में भी पड़ जाते हैं। कुछ की शादी सफल रहती है तो कुछ को संबंध बिगड़ने के कारण तलाक लेकर एक-दूसरे से दूर होना पड़ता है।ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जो पहले दुश्मन थे लेकिन बाद में अच्छे दोस्त बनेखैर इस आर्टिकल में हम WWE के ऐसे रियल लाइफ कपल्स के बारे में आपको बताने वाले हैं, जिनमें पुरुष रेसलर्स अपनी जीवनसाथी से उम्र में छोटे हैं।WWE रॉ सुपरस्टार मोंटेज़ फोर्ड अपनी पत्नी से उम्र में 1 साल छोटे हैं View this post on Instagram DAMN. A post shared by 𝕂𝕚𝕟𝕘 𝕋𝕖𝕫 (@montezfordwwe) on Jun 23, 2020 at 12:26pm PDTद स्ट्रीट प्रॉफिट्स (मोंटेज फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस) मौजूदा WWE रॉ टैग चैंपियंस हैं। NXT के दिनों से ही मोंटेज और बियांका ब्लेयर एक-दूसरे के साथ रिलेशन में रहे हैं। वहीं साल 2018 में दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया था।मोंटेज की उम्र 30 साल है, वहीं उनकी पत्नी बियांका ब्लेयर उनसे एक साल बड़ी यानी 31 साल की हैं। खास बात ये है कि दोनों सुपरस्टार्स फिलहाल रॉ रोस्टर का हिस्सा हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो रिंग में उतरने से पहले अलग-अलग तरह के टोटके करते हैंएंड्राडे और शार्लेट फ्लेयरThank you Sir! 🥃 https://t.co/l4hh09Nj6H— “EL IDOLO” ANDRADE (@AndradeCienWWE) January 2, 2020इसी साल जनवरी में एंड्राडे और शार्लेट फ्लेयर ने अपनी सगाई की पुष्टि की थी। शार्लेट और एंड्राडे दोनों ही सोशल मीडिया पर नियमित रूप से एक-दूसरे के लिए प्यार को जाहिर करते रहते हैं। वहीं सगाई के बाद शार्लेट के पिता रिक फ्लेयर ने भी नए कपल को नए रिश्ते की शुरुआत के लिए बधाई दी थी।उम्र के मामले में एंड्राडे अपनी जीवनसाथी से करीब 4 साल छोटे हैं। एक तरफ पूर्व WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन की उम्र अभी 30 साल है, वहीं शार्लेट 34 की उम्र को पार कर चुकी हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ सीएम पंक के संबंध अच्छे नहीं थे