वैसे तो सीएम पंक (CM Punk) ने 9 साल ही डब्लू डब्लू ई (WWE) में काम किया था लेकिन उनका नाम WWE इतिहास के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में लिया जाता है। अपनी बातों को स्पष्ट तौर पर और बेबाकी के साथ दूसरों के सामने रखने के रवैये ने उन्हें सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक बनाया था।
हालांकि फैंस उन्हें पसंद करते आए हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बैकस्टेज उनके अन्य सुपरस्टार्स के साथ संबंध कैसे थे। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ WWE रेसलर्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिनके साथ पंक के असल जिंदगी में संबंध अच्छे नहीं रहे।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जो पहले दुश्मन थे लेकिन बाद में अच्छे दोस्त बने
ट्रिपल एच WWE के सीओओ हैं
नाइट ऑफ चैंपियंस 2011 के खराब मैच के कारण ट्रिपल एच (Triple H) ने पंक के साथ अपनी फ्यूड को छोटा कर दिया था। फिर कुछ साल बाद रेसलमेनिया के लिए दोनों सुपरस्टार्स को एक ही फ्यूड का हिस्सा बनना था।
पंक किसी भी हालत में द गेम के साथ दोबारा रिंग साझा नहीं करना चाहते थे। 2014 में WWE छोड़ने के बाद पंक ने ये भी कहा था कि ट्रिपल एच उन्हें हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश करते थे। साथ ही पंक रेसलमेनिया को कभी मेन इवेंट ना कर पाने के लिए भी ट्रिपल एच को ही जिम्मेदार ठहराते हैं।
एजे स्टाइल्स
हाल ही में एजे स्टाइल्स (AJ Styles) से एक फैन ने पूछा था कि उन्होंने Black Lives Matter मूवमेंट के प्रति कुछ क्यों नहीं कहा। इस कारण पंक ने स्टाइल्स पर तंज़ कसते हुए कहा था कि उन्हें राजनीतिक मूल्यों का कोई ज्ञान नहीं है।
कुछ समय बाद स्टाइल्स ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट शब्दों में कहा था कि वो पंक की बातों का कोई जवाब नहीं देना चाहते और उनके मन में पूर्व WWE सुपरस्टार के प्रति सम्मान की कोई भावना नहीं है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने WCW स्टार्स से शादी की