5 WWE सुपरस्टार्स जो रिंग में उतरने से पहले अलग-अलग तरह के टोटके करते हैं

WWE सुपरस्टार्स
WWE सुपरस्टार्स

क्या आपने कभी सोचा है कि किसी मैच के लिए रिंग में उतरने से पहले डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार्स कैसा महसूस करते हैं। ऐसे काफी संख्या में WWE सुपरस्टार्स रहे हैं जो अपने मैचों से पहले अलग-अलग तरह के टोटके करते आए हैं।

Ad

खुद को शांत करने के लिए और अपना बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए वो ये चीजें करते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स और रिंग में उतरने से पहले उनके द्वारा की जाने वाली अजीब चीजों से आपको अवगत कराने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने COVID-19 के दौरान गज़ब की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की

द बैला ट्विंस पूर्व WWE डीवाज़ चैंपियन रहीं हैं

Ad

निकी बैला (Nikki Bella) और ब्री बैला, दोनों को ही WWE में काफी सफलता प्राप्त हुई है और पूर्व डीवाज़ चैंपियन भी रहीं हैं। साथ ही 2020 में उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया जा रहा है।

WWE.com को दिए एक इंटरव्यू में बैला ट्विंस ने कहा था कि,"बहुत से लोग म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं लेकिन हमें शांति अधिक पसंद है। इसलिए किसी मैच से पहले हम ध्यान और प्रार्थना करते हैं और साथ ही लंबी सांसे भी लेते हैं जिससे किसी मैच से पहले अच्छा महसूस कर सकें।"

सिजेरो

Ad

इस बात में कोई संदेह नहीं कि सिजेरो मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे ताकतवर और टैलेंटेड रेसलर्स में से एक हैं। वो लाइव टीवी पर चाहे हील सुपरस्टार की भूमिका में नजर आते हैं लेकिन फैंस से उन्हें बहुत प्यार मिलता आया है।

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि, "किसी मैच से पहले मुझे ज्यादा वजन के साथ पुश-अप्स करना पसंद है। साथ ही मैं हिन्दू पुश-अप्स, रिवर्स पुश-अप्स भी करता हूँ और अपने ऊपर वजन भी रखता हूँ।"

ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स इन चीजों से बच्चों की तरह डरने लगते हैं

जॉन सीना 16 बार के WWE चैंपियन रहे हैं

Ad

16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना (John Cena) खुद एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि, "रिंग में जाने से पहले मैं कमरे के दरवाजे को जोर-जोर से पीटने की कोशिश करता हूँ।"

उन्होंने आगे कहा, "अक्सर मैं मज़ाक करना पसंद करता हूँ लेकिन जब बात काम की होती है तो मैं अपने सिर को नीचे कर किसी कोने में बैठे रहना भी पसंद करता हूँ। इस तरह की चीजें मैं अपने हर मैच से पहले करता हूँ।"

ये भी पढ़ें: 5 रेसलर्स जिन्होंने बुरे हालातों में WWE को छोड़ा था

रे मिस्टीरियो

Ad

रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) WWE इतिहास के सबसे सम्मानित और फैंस के चहेते सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। वो कहते हैं कि हर मैच से पहले वो भगवान का धन्यवाद करते हैं।

उन्होंने कहा, "मैं एक आध्यात्मिक व्यक्ति हूँ और मानता हूँ कि मुझे अपने जीवन में जो भी मिला है भगवान के कारण की मिला है। इसलिए अपने हर एक मैच से पहले मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूँ। रिंग में उतरने से पहले आध्यात्म मुझपर बहुत हावी हो जाता है।

गोल्डबर्ग

Ad

अधिकतर WWE फैंस इस बात को जानते हैं कि गोल्डबर्ग (Goldberg) रिंग में उतरने से पहले क्या करते हैं और इसके लिए उन्हें कई बार आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा है।

जो लोग नहीं जानते उन्हें हम इस बात से अवगत करा दें कि गोल्डबर्ग किसी मैच से पहले किसी दरवाजे, दीवार या लॉकर, उन्हें जो भी नजर आता है वो उस चीज पर अपने सिर को देकर मारते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी मदद रोमन रेंस कर चुके हैं

2017 रॉयल रंबल से पहले उन्हें अपने सिर को दीवार में मारते देखा गया था और तभी से वो सुर्खियों में बने रहे हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications