रेसलमेनिया का वक़्त धीरे-धीरे करीब आता जा रहा है और डब्लू डब्लू ई(WWE) अपने इस सबसे बड़े पीपीवी के लिए जोरो-शोरों से तैयारियां करने में व्यस्त है। रॉयल रंबल विजेता ड्रू मैकइंटायर पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि वह रेसलमेनिया 36 में WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर का सामना करने वाले हैं। हालांकि, विमेंस रॉयल रंबल विजेता शार्लेट फ्लेयर ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वह रेसलमेनिया में किस सुपरस्टार का सामना करने जा रही है, लेकिन अफवाहों की माने तो वह 'शोज ऑफ़ शोज' में NXT विमेंस चैंपियन को मैच के लिए चैलेंज कर सकती है।
यह भी पढ़े: WWE के 6 कपल जो एक-दूसरे के खिलाफ मैच लड़ चुके हैं
इसके अलावा अभी तक यह बात नहीं पता चल सकी है कि यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड रेसलमेनिया में किस सुपरस्टार का सामना करने वाले हैं। साथ ही फैंस के बीच इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि इस बार कौन सा मैच रेसलमेनिया को हैडलाइन करने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 बड़े मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जो रेसलमेनिया 36 को हैडलाइन कर सकते हैं।
#3.बैकी लिंच vs रोंडा राउजी ( रॉ विमेंस चैंपियनशिप)
आपको याद दिला दें, रोंडा राउजी vs बैकी लिंच vs शार्लेट फ्लेयर के बीच हुए 'विनर टेक्स ऑल' मैच ने रेसलमेनिया 35 को हैडलाइन किया था। इस मैच में हारने के कारण रोंडा को बैकी लिंच के हाथों अपनी रॉ विमेंस चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी और वह इस मैच के बाद WWE में दिखाई नहीं दी।
अफवाह है कि रोंडा वापसी कर बैकी लिंच को रेसलमेनिया में मैच के लिए चैलेंज कर सकती हैं और अगर ऐसा है तो यह मैच रेसलमेनिया के मेन इवेंट में हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ शार्लेट के बैकी लिंच को चैलेंज करने की संभावना काफी कम है और फैंस भी बार-बार इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होते हुए देखना नहीं पसंद करेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं