WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 को अब बस कुछ ही समय बचा हुआ है और मैच कार्ड में कई बड़े मैच जुड़ चुके हैं। 10 और 11 अप्रैल को WWE के इस बड़े शो का इस बार आयोजन होगा। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में WWE ने WrestleMania 37 के लिए कई बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो अभी तक ग्यारह मैच ऑफिशियल हो चुके हैं, यानि की फैेंस को इस बार काफी मजा आने वाला है।यह भी पढ़ें: दिग्गज सुपरस्टार्स को लगी चोट के कारण WWE ने WrestleMania में होने वाले धमाकेदार मैच में किया बड़ा बदलावWWE ने किया बडे़ मैचों का ऐलानWWE ने सैमी जेन और केविन ओवेंस के बीच मैच तय कर दिया है। ये मैच काफी शानदार होगा क्योंकि दोनों पहले काफी अच्छे दोस्त रह चुके हैं लेकिन अब WWE के इस बड़े शो में दोनों के बीच दुश्मनी देखने को मिलेगी। सैथ रॉलिंस ने जब वापसी की थी तो इस बाद से उनकी राइवलरी सिजेरो के साथ शुरू हुई। इस बीच नाकामुरा के साथ भी उनका मैच हुआ। अब WrestleMania 37 में सैथ रॉलिंस और सिजेरो के बीच मैच तय कर दिया गया है।यह भी पढ़ें: WrestleMania के लिए WWE ने 4 बड़े मैचों को किया फाइनल, जल्द हो सकता है ऐलानWrestleMania 37 के दूसरे दिन एक और बड़ा मैच बिग ई और अपोलो क्रूज के बीच होगा। दोनों की राइवलरी शानदार इस समय चल रही है और WWE ने इसे अच्छे से बिल्ड किया है। इस शो में बिग ई अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे।It's a "yes!"@SamiZayn and @FightOwensFight are set to collide at #WrestleMania! #SmackDown pic.twitter.com/dMbon0oIeL— WWE (@WWE) March 27, 2021It's ON at #WrestleMania!#ICTitle #SmackDown @WWEBigE @WWEApollo pic.twitter.com/WmrQ4iqOZT— WWE (@WWE) March 27, 2021यह भी पढ़ें: WWE ने WrestleMania 37 के लिए टिकटों की बिक्री का किया ऐलान, 20 हज़ार से ज्यादा फैंस हो सकते हैं ऐतिहासिक इवेंट का हिस्साWWE ने अभी तक छह चैंपियनशिप मैचों का ऐलान कर दिया है। ऐज, रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगा। ब्लू ब्रांड में इनकी राइवलरी बहुत ही खतरनाक इस समय चल रही है। बॉबी लैश्ले भी WWE चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स के बीच भी चैंपियनशिप मैच होगा। WWE ने मैच कार्ड के लिए कई और भी मैच बचा के रखे हुए हैं। आने वाले समय में कुछ और मैच इस लिस्ट में जुड़ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।