3 बड़े मैच जो SummerSlam 2019 में हो सकते हैं 

WWE ने समरस्लैम के लिए क्या प्लान करके रखा है?
WWE ने समरस्लैम के लिए क्या प्लान करके रखा है?

समरस्लैम डब्लू डब्लू ई(WWE) के चार सबसे बड़े पे-पर-व्यू में से एक है। इस इवेंट के होने में अभी काफी समय है, फिर भी 11 अगस्त को होने जा रहे इस बड़े इवेंट के लिए अभी से इंटरनेट पर अटकलों और भविष्यवाणियों का दौर शुरू हो चुका है। पिछले महीने कई बड़े फ्यूड हुए जैसे कि सैथ रॉलिंस vs बैरन कॉर्बिन, लेकिन ऐसा लग रहा है कि WWE इनमें से किसी भी फ्यूड को समरस्लैम का हिस्सा नहीं बनाना चाहता है। इसके अलावा बढ़ती आलोचना और कम्पटीशन और साथ ही एरिक बिशफ़ और पॉल हेमन के स्मैकडाउन लाइव और रॉ की जिम्मेदारी संभालने के बाद हम आशा कर सकते हैं कि WWE 11 अगस्त को एक ब्लॉकबस्टर शो देने वाली है।

Ad

WWE ने पहले ही इस शो के लिए तीन बड़े मैचों की घोषणा कर दी है और इस आर्टिकल में हम तीन और ऐसे मैच के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी इस शो में होने की पूरी संभावना है।

#3 शेन मैकमैहन vs केविन ओवेंस

इस मैच के होने की पूरी संभावना है
इस मैच के होने की पूरी संभावना है

10 जुलाई को हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड के दौरान केविन ओवेंस ने बेहतरीन प्रोमो देते हुए शेन मैकमैहन की जमकर बेइज्जती की थी और 17 जुलाई को हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड के दौरान आकर उन्होंने शेन पर हमला बोल दिया था।

Ad

यह भी पढ़े: 5 चीजे़ं जो फैंस विंस मैकमैहन के बारे में कभी समझ नहीं पाएंगे

हम देख सकते हैं कि WWE कितनी खूबसूरती से इन दोनों के फ्यूड को आगे बढ़ा रहा है ताकि वह समरस्लैम में इन दोनों के बीच मैच करा सके।

द प्राइजफाइटर और शेन ओ'मैक के बीच हो रहे इस फ्यूड ने अभी से ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है और अगर WWE आगे भी इस फ्यूड को सही तरह से बिल्ड करती है तो निश्चय ही इनका मैच समरस्लैम 2019 के सबसे बड़े मैचों में से एक हो सकता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 एजे स्टाइल्स vs रिकोशे (यूएस चैंपियनशिप)

यूएस चैंपियन एजे स्टाइल्स
यूएस चैंपियन एजे स्टाइल्स

एजे स्टाइल्स ने एक्सट्रीम रूल्स में रिकोशे को हराकर यूएस चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया था। हालांकि एजे स्टाइल्स के चैंपियन बनने के बाद हम यह नहीं कह सकते कि उनके और रिकोशे के बीच फ्यूड समाप्त हो गया है।

Ad

16 जून को हुए रॉ में रिकोशे ने द उसोज के साथ टीम बनाकर रॉबर्ट रूड और द रिवाइवल के खिलाफ 2 ऑफ़ 3 फॉल्स मैच लड़ा। हालांकि रिकोशे की टीम यह मैच जीतने में सफल रही, लेकिन मैच के बाद बुलेट क्लब ने आकर पूर्व यूएस चैंपियन पर हमला कर दिया।

इस हमले के बाद यह साफ़ हो गया कि WWE समरस्लैम तक इस फ्यूड को जारी रखना चाहती है और 11 अगस्त को होने जा रहे इस बड़े इवेंट में इन दोनों के बीच एक बार फिर से मैच हो सकता है। अब जबकि इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक्सट्रीम रूल्स में काफी शानदार मैच लड़ा था, इसलिए समरस्लैम में अगर इन दोनों के बीच मैच होता है तो इससे फैंस को शायद ही एतराज होगा।

#1. फिन बैलर vs ब्रे वायट

द ईटर ऑफ़ द वर्ल्ड ने आखिरकार वापसी कर ही ली
द ईटर ऑफ़ द वर्ल्ड ने आखिरकार वापसी कर ही ली

कई हफ़्तों के इंतजार के बाद ब्रे वायट ने 16 जुलाई को हुए रॉ में रिंग में वापसी की, जहां उन्होंने फिन बैलर पर हमला करके उनके साथ फ्यूड की शुरुआत की और ऐसा लग रहा है कि समरस्लैम में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक ब्लॉकबस्टर मैच हो सकता है।

Ad

वहीं दूसरी तरफ बैलर ने समरस्लैम 2019 के बाद कुछ समय के लिए WWE से ब्रेक लेना चाहते हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो WWE उनको छुट्टी देने के लिए राजी हो गई है। शायद इसलिए वह एक्सट्रीम रूल्स में शिंस्के नाकामुरा के हाथों इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हार गए थे।

इसके अलावा फिन बैलर के 11 अगस्त को होने वाले समरस्लैम के बाद WWE टीवी छुट्टी लेने की पूरी संभावना है और बैलर के छुट्टी पर जाने से पहले WWE उन्हें इस बड़े इवेंट में ब्रे वायट के खिलाफ मैच में उतार सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications