3 अच्छी और 3 बुरी चीजें जो WWE ने पिछले हफ्ते के शोज के दौरान की

रैंडी ऑर्टन और अपोलो क्रूज
रैंडी ऑर्टन और अपोलो क्रूज

पिछला हफ्ता WWE प्रोग्रामिंग के लिए काफी खास रहा था और बड़ा टाइटल चेंज, सुपरनैचुरल सैगमेंट और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के नए चैलेंजर तक WWE में काफी कुछ देखने को मिला था। आपको बता दें, WrestleMania से पहले WWE के आखिरी पीपीवी Fastlane 2021 के लिए केवल दो हफ्ते रह गए हैं।

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों क्रिश्चियन ने AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया

अभी तक WrestleMania 37 का मैच कार्ड फाइनल नहीं हुआ है और इस पीपीवी के लिए फैंस की उत्सुकता बढ़ाने के लिए कंपनी को इस शो को काफी हाइप करना अभी बाकी है। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE द्वारा की गई 3 गलतियां और 3 अच्छे चीजों का जिक्र करने वाले हैं।

3- WWE द फीन्ड की वापसी में देरी क्यों कर रही है?

WWE रैंडी ऑर्टन, एलेक्सा ब्लिस और द फीन्ड के स्टोरीलाइन को सुपरनैचुरल बनाने की कोशिश कर रही है और यही वजह है कि पिछले हफ्ते Raw में बड़े स्क्रीन पर रैंडी जैसे दिखने वाले शख्स ने फीन्ड की आवाज में उन्हें चेतावनी दी थी।

ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: द रॉक ने बॉबी लैश्ले को दिया खास संदेश, AEW सुपरस्टार के अगला जॉन सीना बनने की गई भविष्यवाणी

हालांकि, यह सैगमेंट काफी चौंकाने वाला था लेकिन अब जबकि, WrestleMania काफी नजदीक आ चुका है, WWE को द फीन्ड की वापसी करा देनी चाहिए। यह कहना गलत नहीं होगा कि द फीन्ड की वापसी में देरी से इस फ्यूड को नुकसान हो रहा है।

3- ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए बड़ा WrestleMania मैच बिल्ड किया जा रहा है

पिछले कुछ समय से WWE Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन और शेन मैकमैहन के बीच टेंशन काफी बढ़ गई है और पिछले हफ्ते Raw में भी स्ट्रोमैन, शेन की वजह से ही Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीतने से चूक गए थे। स्ट्रोमैन इस वजह से शेन मैकमैहन से काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं।

ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच धीरे-धीरे फ्यूड बिल्ड किया जा रहा है और स्ट्रोमैन WrestleMania 37 में शेन मैकमैहन का सामना करते हुए नजर आ सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

2- WWE ने सैथ रॉलिंस और मर्फी की स्टोरीलाइन दोबारा शुरू करके गलती कर दी है

पिछले हफ्ते WWE SmackDown में मर्फी ने वापसी करते हुए सैथ रॉलिंस को मदद की पेशकश करते हुए उनके साथ दोबारा टीम बनाने के संकेत दिए। देखा जाए तो इस स्टोरीलाइन में काफी सारी गलतियां है और ऐसा लग रहा है कि WWE मर्फी के लिए नए आईडिया सोच नहीं पा रही है।

आपको बता दें, मर्फी पिछले कुछ समय तक रे मिस्टीरियो की बेटी अलाया के साथ रिलेशनशिप में थे और इस दौरान उन्होंने सैथ रॉलिंस को हराने में भी मदद की थी। हालांकि, बिना किसी स्पष्टीकरण के इस स्टोरीलाइन को बीच में ही रोक दिया गया।

2- WWE ने अपोलो क्रूज को नए कैरेक्टर में बुक करके अच्छा काम किया है

कई सालों तक अपोलो क्रूज को अपनी क्षमता के अनुसार मौका नहीं दिया गया। इस बात में कोई शक नहीं है कि क्रूज काफी टैलेंटेड सुपरस्टार हैं लेकिन उन्हें फैंस के बीच लोकप्रिय होने के लिए एक अच्छे कैरेक्टर की जरूरत थी।आपको बता दें, अपोलो क्रूज ने पिछले हफ्ते SmackDown में नए कैरेक्टर के रूप में डेब्यू किया।

इसी के साथ उन्होंने अपने लुक और बोल-चाल की शैली में बदलाव कर लिया है। यही नहीं, इस दौरान उनके साथ दो बॉडीगार्ड भी मौजूद थे और क्रूज ने आईसी चैंपियनशिप मैच की मांग कर दी है।

1- WWE ने व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए घटिया तरीका इस्तेमाल किया?

पिछले हफ्ते Raw में द मिज को अपना WWE चैंपियनशिप डिफेंड करना था और मिज ने चालाकी दिखाते हुए शो के दौरान अपना टाइटल डिफेंड करने का समय 1 घंटा बढ़ा दिया। हालांकि, इस बार वह अपना टाइटल डिफेंड करने रिंग में तो आए लेकिन बिना मैच लड़े वह मैच से भाग खड़े हुए।

ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw, NXT और SmackDown में जरूर होनी चाहिए

इसके बाद शो के मेन इवेंट में मिज ने आखिरकार अपना टाइटल डिफेंड किया। फैंस को पूरा शो देखने के लिए मजबूर करने के लिए यह काफी अच्छा तरीका था, हालांकि, यह चीज कुछ फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी।

1- कंपनी ने बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियन बनाकर अच्छा काम किया

WWE के सबसे डोमिनेंट सुपरस्टार्स में से एक बॉबी लैश्ले को लंबे समय तक खराब बुकिंग का सामना करना पड़ा लेकिन MVP की वापसी के बाद उनके करियर ने नया मोड़ लिया और यही वजह है कि वर्तमान समय में वह कंपनी के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक बन गए हैं।

पिछले हफ्ते Raw में द मिज ने अपना टाइटल बचाने की काफी कोशिश की लेकिन शो के मेन इवेंट में लैश्ले उन्हें बुरी तरह हराते हुए अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने। यही नहीं, लैश्ले के चैंपियन बनने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस से उन्हें बधाईयां मिलने लगी।