पिछला हफ्ता WWE प्रोग्रामिंग के लिए काफी खास रहा था और बड़ा टाइटल चेंज, सुपरनैचुरल सैगमेंट और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के नए चैलेंजर तक WWE में काफी कुछ देखने को मिला था। आपको बता दें, WrestleMania से पहले WWE के आखिरी पीपीवी Fastlane 2021 के लिए केवल दो हफ्ते रह गए हैं।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों क्रिश्चियन ने AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया
अभी तक WrestleMania 37 का मैच कार्ड फाइनल नहीं हुआ है और इस पीपीवी के लिए फैंस की उत्सुकता बढ़ाने के लिए कंपनी को इस शो को काफी हाइप करना अभी बाकी है। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE द्वारा की गई 3 गलतियां और 3 अच्छे चीजों का जिक्र करने वाले हैं।
3- WWE द फीन्ड की वापसी में देरी क्यों कर रही है?
WWE रैंडी ऑर्टन, एलेक्सा ब्लिस और द फीन्ड के स्टोरीलाइन को सुपरनैचुरल बनाने की कोशिश कर रही है और यही वजह है कि पिछले हफ्ते Raw में बड़े स्क्रीन पर रैंडी जैसे दिखने वाले शख्स ने फीन्ड की आवाज में उन्हें चेतावनी दी थी।
ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: द रॉक ने बॉबी लैश्ले को दिया खास संदेश, AEW सुपरस्टार के अगला जॉन सीना बनने की गई भविष्यवाणी
हालांकि, यह सैगमेंट काफी चौंकाने वाला था लेकिन अब जबकि, WrestleMania काफी नजदीक आ चुका है, WWE को द फीन्ड की वापसी करा देनी चाहिए। यह कहना गलत नहीं होगा कि द फीन्ड की वापसी में देरी से इस फ्यूड को नुकसान हो रहा है।
3- ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए बड़ा WrestleMania मैच बिल्ड किया जा रहा है
पिछले कुछ समय से WWE Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन और शेन मैकमैहन के बीच टेंशन काफी बढ़ गई है और पिछले हफ्ते Raw में भी स्ट्रोमैन, शेन की वजह से ही Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीतने से चूक गए थे। स्ट्रोमैन इस वजह से शेन मैकमैहन से काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं।
ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच धीरे-धीरे फ्यूड बिल्ड किया जा रहा है और स्ट्रोमैन WrestleMania 37 में शेन मैकमैहन का सामना करते हुए नजर आ सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।