Clash of Champions से पहले हुए SmackDown के आखिरी एपिसोड का अंत हो चुका है। SmackDown के इस हफ्ते के शो में फैंस को कई मुकाबले देखने को मिले। इसके अलावा SmackDown के शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस बनाम जे उसो के बीच दुश्मनी एक और लेवल आगे बढ़ते हुए देखने को मिली।ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स: 25 सितंबर, 2020 रोमन रेंस शो के मेन इवेंट में नज़र आए जहां उनके और उनके भाई जे उसो के बीच कहासुनी देखने को मिली। इसके बाद रोमन रेंस ने फैंस को चौंकाते हुए अपने भाई पर अटैक किया और इसी के साथ स्मैकडाउन के इस हफ्ते के शो का समापन हुआ।हालांकि इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन के शो को WWE और जबरदस्त बना सकती थी लेकिन ऐसा करने में वह चूक गई। यह कहना गलत नहीं होगा कि मेन इवेंट के धमाकेदार होने से शो फ्लॉप होने से बच गया। WWE ने स्मैकडाउन के शो कई गलतियां की जिन्हें नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है। हमारे ख्याल से अगर WWE इन गलतियों को नहीं करता तो शायद इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन के शो को हम धमाकेदार कह सकते थे।आइए एक नजर डालते हैं SmackDown में WWE द्वारा की गई ऐसी ही गलतियों पर:3.) मैट रिडल की खराब बुकिंग"I'm not gonna let this setback stop this Stallion."#SmackDown @SuperKingofBros pic.twitter.com/nLlDauc7tN— WWE (@WWE) September 26, 2020इस हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड में फैंस को मैट रिडल बनाम किंग कॉर्बिन के बीच मुकाबला देखने को मिला। यह मुकाबला वैसे तो काफी शानदार था लेकिन इसका नतीजा फैंस के लिए काफी हैरान करने वाला था।फैंस उम्मीद कर थे कि यहां मैट रिडल की जीत होगी लेकिन WWE ने खराब बुकिंग का उदाहरण पेश करते हुए उन्हें हार के लिए बुक कर दिया। मैट रिडल को जिस अंदाज में मेन रोस्टर में शामिल किया था उसके बाद उन्हें वह मौके नहीं दिए जा रहे हैं जिससे वह अपनी क्षमता दिखा सके। एक के बाद एक हार उनके WWE के मेन रोस्टर करियर को खराब कर रही है।ये भी पढ़ें- WWE Clash of Champions 2020: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी