Survivor Series जैसे-जैसे नजदीक है, वैसे ही WWE अपने टॉप पीपीवी में से एक की बुकिंग को जबरदस्त कर रहा है। इस हफ्ते हुआ WWE Raw का एपिसोड काफी ज्यादा खास रहा, क्योंकि 5 ऑन 5 एलिमिनेशन टैग टीम मैच के लिए टीम Raw को उनका 5वां सदस्य मिला। इसके अलावा भी Raw में काफी कुछ देखने को मिला।
इस हफ्ते WWE Raw में कई जबरदस्त मुकाबले और सैगमेंट तो देखने को मिले ही, लेकिन साथ ही में Survivor Series के Raw के गो-होम शो के लिए भी कई महत्वपूर्ण ऐलान किए गए, जिसका असर साफ तौर पर WWE Survivor Series में देखने को मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: Survivor Series में रोमन रेंस को मिल सकता है नया प्रतिद्वंदी, WWE ने किया चौंकाने वाला ऐलान
Raw के मेन इवेंट में WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन, द मिज और जॉन मॉरिसन vs ड्रू मैकइंटायर और द न्यू डे के बीच सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। यह मैच काफी ज्यादा खास था और इसमें अगले हफ्ते होने वाले बड़े मुकाबले की झलक भी देखने को मिली।
हालांकि यह सब कहने के बावजूद इस हफ्ते WWE द्वारा Raw में कई गलत फैसले लिए गए, जिससे फैंस का मजा पूरी तरह से किरकिरा हो गया।
यह भी पढ़ें: 4 बड़े मौके जब WWE में ब्रॉक लैसनर और उनके दुश्मनों की लड़ाई को रोकने के लिए पूरे रोस्टर को बाहर आना पड़ा
आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते Raw में कौन सी बड़ी गलतियां हुई:
#) WWE Raw में एक साथ कई नए 24*7 चैंपियन मिलना
इस हफ्ते Raw में 24*7 चैंपियनशिप के लिए फैटल 7वे मैच देखने को मिला। इस मैच में अकीरा टोजावा, एरिक, ड्रू गुलक*2, टकर*2, ग्रैन मेटालिक, लिंस डोराडो और अंत में आर ट्रुथ ने अपनी चैंपियनशिप को वापस हासिल कर लिया। 24*7 चैंपियनशिप को जब इंट्रोड्यूस किया गया था तो ऐलान किया गया था कि इसे कही भी डिफेंड किया जा सकता है।
हर हफ्ते 24*7 चैंपियनशिप के लिए सैगमेंट देखने को मिलता ही, तो इसके लिए इस तरह मैच कराने का फैसला पूरी तरह से गलत था और यह पूरी तरह से फैंस का टाइम वेस्ट था। Raw के प्रति फैंस वैसे ही नाराज चल रहे हैं और ऊपर से इस तरह से मैच बुक करके WWE और भी बड़ी गलती कर रहा है।
यह भी पढ़ें: WWE में द अंडरटेकर के 3 ऐसे बेकार मैच जिनकी काफी आलोचना हुई और उन्हें नहीं लड़ने चाहिए थे
#) WWE सुपरस्टार इलायस की लगातार हार
पिछले महीने हुए WWE ड्राफ्ट के दौरान इलायस को Raw में भेजा गया था और उन्होंने आते ही जैफ हार्डी के ऊपर अटैक करते हुए जबरदस्त वापसी की थी। इसके बाद ऐसा लग रहा था कि इलायस को WWE द्वारा पुश किया जाएगा, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है और उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है।
इलायस न सिर्फ सर्वाइवर सीरीज के लिए टीम रॉ का हिस्सा बनने में नाकाम रहे, लेकिन इसके अलावा उन्हें पिनफॉल से हार भी मिल रही है, जोकि उनके लिए बिल्कुल भी सही नहीं है। इस हफ्ते रॉ में इलायस, रिडल और जैफ हार्डी के बीच मैच हुआ। WWE को अगर इस मैच में रिडल को ही जिताना था, तो वो रिडल को पिनफॉल के जरिए हरा सकते थे। हालांकि इलायस का पिन लेना एक बहुत ही खराब फैसला था।
#) Survivor Series के लिए WWE द्वारा बेहद खराब बुकिंग
पिछले कुछ सालों से फैंस को Survivor Series का बहुत इंतजार रहता था, क्योंकि दोनों ब्रांड के बीच जबरदस्त मैच तो देखने को मिलता ही था, लेकिन साथ में जिस तरह से इसे बुक किया जाता था फैंस को इसमें काफी मजा आता था। हालांकि इस साल सर्वाइवर सीरीज में अपनी बुकिंग से WWE ने काफी निराश किया है।
हर साल दोनों ब्रांड्स एक दूसरे के रोस्टर पर जाकर अटैक करते हुए पूरी तरह से माहौल बनाते हैं। इस साल अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है और ऊपर से टीम रॉ और टीम स्मैकडाउन आपस में ही लड़ते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे फैंस में भी पीपीवी को लेकर रुची काफी कम हो रही है।
चैंपियन vs चैंपियन मैच की बुकिंग भी समझ से परे ही रही है, क्योंकि रॉ और स्मैकडाउन के ज्यादातर चैंपियंस अपने मैच की बात ही नहीं कर रहे हैं।