3 शानदार तरीके जिनसे WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में CM Punk के होने वाले मैच का अंत हो सकता है

WWE
WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में होगी बड़ी टक्कर (Photo: WWE.com)

CM Punk vs Seth Rollins Match Possible Finishes: WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड का सभी फैंस इंतजार कर रहे हैं। 6 जनवरी, 2025 को इसका आयोजन होगा। शो में कुछ बड़े मुकाबले होने वाले हैं। सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस के बीच भी सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। इनकी राइवलरी पिछले एक साल से जबरदस्त चल रही है। दोनों एक-दूसरे के ऊपर टूट पड़ने के लिए बेताब नज़र आ रहे हैं। एक बात तय है कि मैच में बहुत बवाल मचेगा। इस आर्टिकल में हम उन तीन शानदार तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनसे पंक और रॉलिंस के होने वाले मैच का अंत हो सकता है।

Ad

#3 WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में सीएम पंक की क्लीन जीत हो सकती है

Ad

साल 2024 सीएम पंक के लिए शानदार रहा है। ड्रू मैकइंटायर के साथ उनकी राइवलरी अच्छी रही और वो अजेय साबित हुए। पिछले महीने Survivor Series में ब्लडलाइन WarGames मैच में रोमन रेंस की टीम का हिस्सा पंक थे। दोनों ने साथ मिलकर काम किया और जीत हासिल की।

साल 2025 भी पंक अच्छा बनाना चाहेंगे। शुरूआत में कंपनी उन्हें बड़ी जीत के लिए बुक कर सकती है। रॉलिंस के खिलाफ होने वाले मैच में वो क्लीन जीत हासिल कर सकते हैं। वैसे इस चीज की संभावनाएं बहुत ज्यादा लग रही हैं। कंपनी शायद पंक को हार के लिए बुक नहीं करेगी।

#2 WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में सैथ रॉलिंस चीटिंग से जीत सकते हैं

Ad

सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का मैच देखने के लिए सभी उत्सुक हैं। फैंस लंबे समय से इनके मुकाबले का इंतजार कर रहे थे। मुकाबले में रॉलिंस द्वारा कुछ गड़बड़ देखने को मिल सकती है। वो चीटिंग के जरिए जीत हासिल कर सकते हैं।

सैथ रेफरी का ध्यान भटका कर पंक के ऊपर गलत तरीके से हमला कर सकते हैं। इसके अलावा भी अपनी किसी गलत चाल से सीएम को पस्त कर सकते हैं। ऐसा होने पर पूरा फायदा रॉलिंस को होगा और चीजें उनके पक्ष में चली जाएंगी।

#1 WWE दिग्गज सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का मैच DQ हो सकता है

youtube-cover
Ad

एक मैच के साथ सीएम पंक और सैथ रॉलिंस की राइवलरी का अंत शायद नहीं होगा। ऐसा हुआ तो फिर फैंस का गुस्सा फूट सकता है। WWE ने जरूर इनकी फ्यूड को आगे भी जारी रखने का प्लान बनाया होगा।

संभावनाएं हैं कि WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में होने वाले मैच का अंत DQ के जरिए हो जाए। इस तरीके से लड़ाई को आगे भी जारी रखा जा सकता है। कंपनी इस प्लान के साथ भी जा सकती है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications