3 WWE Superstars जिनके खिलाफ Brock Lesnar वापसी के बाद लड़ सकते हैं

ब्रॉक लैसनर WWE में वापसी करेंगे तो फिर किसका करेंगे बुरा हाल?
ब्रॉक लैसनर WWE में वापसी करेंगे तो फिर किसका करेंगे बुरा हाल?

Brock Lesnar: पिछले साल WWE SummerSlam में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ हार के बाद ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) रिंग में नज़र नहीं आए। इस साल की शुरूआत में उनकी वापसी होने वाली थी लेकिन प्लान में बदलाव कर दिया गया। दरअसल विंस मैकमैहन के ऊपर कुछ आरोप लगे थे और उसमें लैसनर का नाम भी सामने आया था। इसके बाद कंपनी ने उनसे थोड़ा दूरी बना ली थी।

Ad

खैर अब चीजें बदल गई हैं। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि लैसनर जल्द ही कंपनी में वापसी कर सकते हैं। WrestleMania XL के बाद ट्रिपल एच ने भी इस बात के संकेत दिए थे। लैसनर ड्राफ्ट का हिस्सा इस बार नहीं थे। इसका मतलब है कि वो फ्री एजेंट के रूप में काम करेंगे और वापसी के बाद किसी भी ब्रांड में जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनका ब्रॉक लैसनर वापसी के बाद सामना कर सकते हैं।

#3 पूर्व WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर

Ad

WWE में गुंथर और ब्रॉक लैसनर की राइवलरी का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। गुंथर 666 दिनों तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे। इस दौरान कई लोगों को लगा था कि उनका और लैसनर का वन-ऑन-वन मुकाबला होगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

अब अगर लैसनर वापसी करते हैं तो फिर क्रिएटिव टीम दोनों की राइवलरी बुक करने में समय बर्बाद नहींं करेगी। पिछले हफ्ते गुंथर ने King of the Ring 2024 टूर्नामेंट में अपनी एंट्री का ऐलान किया था। इस टूर्नामेंट के दौरान लैसनर और उनकी भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

#2 WWE स्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो

Ad

क्रिएटिव टीम डॉमिनिक मिस्टीरियो और ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबले के बारे में भी जरूर सोचेगी। लैसनर के लिए मिस्टीरियो एक मनोरंजक प्रतिद्वंदी हो सकते हैं। दोनों की कहानी काफी मजेदार होगी। मिस्टीरियो अभी इंजर्ड हैं लेकिन वो बहुत जल्द वापसी कर लेंगे।

अगर इस साल की शुरूआत में ब्रॉक लैसनर वापसी करते तो फिर Elimination Chamber 2024 में उनके और मिस्टीरियो के बीच मैच होने वाला था। रिपोर्ट में ये बात सामने आई थी। हालांकि, कंपनी का ये प्लान फेल हो गया। लेकिन अब इस प्लान को आगे बढ़ाया जा सकता है।

#1 पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर

Ad

ब्रॉक लैसनर के लिए Raw में ड्रू मैकइंटायर भी आइडल प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। ड्रू ने कंपनी के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट हाल ही में रिन्यू किया। कंपनी ने जरूर उनके लिए बड़े प्लान बनाए होंगे। ड्रू की राइवलरी इस समय सीएम पंक के साथ चल रही है। हालांकि, अभी पंक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। हाल ही में ड्रू की फिटनेस पर भी सवाल खड़े हुए हैं।

अगर लैसनर वापसी करते हैं तो फिर मैकइंटायर उन्हें टक्कर देकर अपने आपको दमदार हील साबित कर सकते हैं। साल 2020 में भी इन दोनों के बीच राइवलरी देखने को मिली थी। उस साल हुए WrestleMania में ड्रू ने ब्रॉक को हराकर WWE चैंपियनशिप हासिल की थी। इस कहानी को फिर से आगे बढ़ाया जा सकता है। इस बार स्टोरी में कुछ मजेदार चीजें जोड़ी जा सकती हैं। दोनों के बीच अगर फिर से राइवलरी रही तो मैकइंटायर को बहुत फायदा होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications