WWE हमेशा से ही अपनी चौंकाने वाली स्टोरीलाइन के लिए जाना जाता है। यहां कब, कौन से सुपरस्टार्स किसके खिलाफ हो जाए पता ही नहीं चलता। WWE में रॉ ब्रांड में कभी दो अच्छे दोस्त रहे सैथ रॉलिंस और मर्फी वर्तमान में एक दूसरे के दुश्मन बन गए हैं।
साल 2019 के आखिर में दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी और मर्फी को सैथ रॉलिंस का सबसे वफादार साथी काफी जा रहा था। दोनों की दुश्मनी का कारण मिस्टीरियो परिवार भी है। रे मिस्टीरियो की बेटी रिंग में मर्फी को पिटने से बचाने के लिए कोशिश कर चुकी हैं।
फिलहाल सैथ रॉलिंस और मर्फी की स्टोरीलाइन दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुकी है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE इनकी स्टोरीलाइन को किस लेवल तक लेकर जाता है। इस आर्टिकल में हम सैथ रॉलिंस और मर्फी की दुश्मनी के खत्म होने के 4 संभावित तरीकों पर बात करेंगे।
3. WWE में सैथ रॉलिंस बनाम मर्फी के बीच हैल इन ए सैल मुकाबला
सैथ रॉलिंस और मर्फी की स्टोरीलाइन अब स्तर तक पहुंच गई है जहां उन्हें किसी बड़े पीपीवी पर मुकाबला लड़ने की जरूरत है। WWE का अगल पीपीवी हैल इन ए सैल है और इस पीपीवी में कंपनी इनका मुकाबला बुक कर इनकी दुश्मनी का यहीं पर अंत कर सकती है।
सैथ रॉलिंस हैल इन ए सैल मुकाबलों के लिए नए नहीं हैं। वह इस तरह से मुकाबलों का कई बार हिस्सा रहे हैं ऐसे में उन्हें इस मैच से कोई परेशानी नहीं होगी। हालांकि मर्फी कभी हैल इन ए सैल मैच में शामिल नहीं रहे हैं लेकिन उनके लिए यह एक नया अनुभव हो सकता है।