WWE हमेशा से ही अपनी चौंकाने वाली स्टोरीलाइन के लिए जाना जाता है। यहां कब, कौन से सुपरस्टार्स किसके खिलाफ हो जाए पता ही नहीं चलता। WWE में रॉ ब्रांड में कभी दो अच्छे दोस्त रहे सैथ रॉलिंस और मर्फी वर्तमान में एक दूसरे के दुश्मन बन गए हैं।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ?साल 2019 के आखिर में दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी और मर्फी को सैथ रॉलिंस का सबसे वफादार साथी काफी जा रहा था। दोनों की दुश्मनी का कारण मिस्टीरियो परिवार भी है। रे मिस्टीरियो की बेटी रिंग में मर्फी को पिटने से बचाने के लिए कोशिश कर चुकी हैं। View this post on Instagram You need to be a good follower before you become a great leader. A post shared by WWE - Murphy (@wwe_murphy) on May 6, 2020 at 5:19pm PDTफिलहाल सैथ रॉलिंस और मर्फी की स्टोरीलाइन दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुकी है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE इनकी स्टोरीलाइन को किस लेवल तक लेकर जाता है। इस आर्टिकल में हम सैथ रॉलिंस और मर्फी की दुश्मनी के खत्म होने के 4 संभावित तरीकों पर बात करेंगे। 3. WWE में सैथ रॉलिंस बनाम मर्फी के बीच हैल इन ए सैल मुकाबलासैथ रॉलिंससैथ रॉलिंस और मर्फी की स्टोरीलाइन अब स्तर तक पहुंच गई है जहां उन्हें किसी बड़े पीपीवी पर मुकाबला लड़ने की जरूरत है। WWE का अगल पीपीवी हैल इन ए सैल है और इस पीपीवी में कंपनी इनका मुकाबला बुक कर इनकी दुश्मनी का यहीं पर अंत कर सकती है। View this post on Instagram Walking in to the pizza shop like... A post shared by WWE - Murphy (@wwe_murphy) on Sep 29, 2020 at 5:40pm PDTसैथ रॉलिंस हैल इन ए सैल मुकाबलों के लिए नए नहीं हैं। वह इस तरह से मुकाबलों का कई बार हिस्सा रहे हैं ऐसे में उन्हें इस मैच से कोई परेशानी नहीं होगी। हालांकि मर्फी कभी हैल इन ए सैल मैच में शामिल नहीं रहे हैं लेकिन उनके लिए यह एक नया अनुभव हो सकता है।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?