इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन फिन बैलर ने स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी में हिस्सा नहीं लिया था। वह सऊदी अरब में हुए सुपर शोडाउन के बाद से ही टीवी स्क्रीन से दूर है। देखकर लगता है कि WWE के पास उनके लिए कोई भी बड़े प्लान नहीं थे।
बैलर कंपनी के टॉप स्टार है और वह एक चैंपियन भी है इसलिए WWE को उन्हें टेलीविजन पर जरूर लाना चाहिए क्योकि इससे उनको ही फायदा होगा। क्रिएटिव टीम ने 1 पीपीवी के लिए बैलर को आराम तो दिया है लेकिन अब समरस्लैम का दौर आ चुका है और WWE को अब उनके लिए नए प्रतिद्वंद्वी की तलाश करनी होगी।
WWE एक्सट्रीम रूल्स में उनके लिए किसी अच्छे प्रतिद्वंद्वी को ढूंढ रही होगी जिसके साथ फिन फ़्यूड की शुरुआत कर सकें। फैंस भी अब इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के बारे में भूल से गए है और उन्हें बैकस्टेज सैगमेंट में उपयोग करने से कोई भी मतलब नहीं बनता है।
WWE को जल्द ही उनकी नई स्टोरीलाइन की शुरूआत करना चाहिए। फिलहाल हम बात करने वाले हैं 3 ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में जो फिन बैलर के साथ एक्सट्रीम रूल्स में मैच लड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- विंस मैकमैहन ने WWE में यूज़ की जाने वाली एक चीज़ पर लगाया बैन
#3 एंड्राडे
सुपरस्टार शेक-अप के बाद से ही एंड्राडे फिन बैलर के साथ स्टोरीलाइन में रहे हैं और दोनों ने काफी अच्छे मैच लड़े हैं। फिन बैलर की तरह वह भी सुपर शोडाउन के बाद से गायब है और उन्होंने वहां बैलर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच भी लड़ा था।
WWE ने एंड्राडे को शुरुआत से ही टॉप स्टार की तरह देखा है लेकिन उन्हें अभी भी वैसा पुश नहीं दिया गया। अगर WWE फिन और एंड्राडे की फ़्यूड को लंबे समय तक खींचना चाहती तो आने वाले समय में दोनों के बीच एक्सट्रीम रूल्स में मैच देखने को मिल सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं