3 बड़े सुपरस्टार्स जो Extreme Rules में फिन बैलर को चुनौती दे सकते हैं

IC चैंपियन
IC चैंपियन

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन फिन बैलर ने स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी में हिस्सा नहीं लिया था। वह सऊदी अरब में हुए सुपर शोडाउन के बाद से ही टीवी स्क्रीन से दूर है। देखकर लगता है कि WWE के पास उनके लिए कोई भी बड़े प्लान नहीं थे।

बैलर कंपनी के टॉप स्टार है और वह एक चैंपियन भी है इसलिए WWE को उन्हें टेलीविजन पर जरूर लाना चाहिए क्योकि इससे उनको ही फायदा होगा। क्रिएटिव टीम ने 1 पीपीवी के लिए बैलर को आराम तो दिया है लेकिन अब समरस्लैम का दौर आ चुका है और WWE को अब उनके लिए नए प्रतिद्वंद्वी की तलाश करनी होगी।

WWE एक्सट्रीम रूल्स में उनके लिए किसी अच्छे प्रतिद्वंद्वी को ढूंढ रही होगी जिसके साथ फिन फ़्यूड की शुरुआत कर सकें। फैंस भी अब इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के बारे में भूल से गए है और उन्हें बैकस्टेज सैगमेंट में उपयोग करने से कोई भी मतलब नहीं बनता है।

WWE को जल्द ही उनकी नई स्टोरीलाइन की शुरूआत करना चाहिए। फिलहाल हम बात करने वाले हैं 3 ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में जो फिन बैलर के साथ एक्सट्रीम रूल्स में मैच लड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- विंस मैकमैहन ने WWE में यूज़ की जाने वाली एक चीज़ पर लगाया बैन

#3 एंड्राडे

पूर्व NXT चैंपियन
पूर्व NXT चैंपियन

सुपरस्टार शेक-अप के बाद से ही एंड्राडे फिन बैलर के साथ स्टोरीलाइन में रहे हैं और दोनों ने काफी अच्छे मैच लड़े हैं। फिन बैलर की तरह वह भी सुपर शोडाउन के बाद से गायब है और उन्होंने वहां बैलर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच भी लड़ा था।

WWE ने एंड्राडे को शुरुआत से ही टॉप स्टार की तरह देखा है लेकिन उन्हें अभी भी वैसा पुश नहीं दिया गया। अगर WWE फिन और एंड्राडे की फ़्यूड को लंबे समय तक खींचना चाहती तो आने वाले समय में दोनों के बीच एक्सट्रीम रूल्स में मैच देखने को मिल सकता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 एलिस्टर ब्लैक

ब्लैक बनेंगे टॉप स्टार
ब्लैक बनेंगे टॉप स्टार

एलिस्टर ब्लैक के पास काफी अच्छा कैरेक्टर है। वह इसके साथ कंपनी में सफल बन सकते हैं। NXT में धमाकेदार काम करने के बाद वह फरवरी के महीने में मेन रोस्टर पर आ गए थे। शुरुआत में उन्होंने रिकोशे के साथ टैग टीम में काम किया लेकिन शेक-अप के बाद दोनों अलग हो गए। WWE ने शायद दोनों को अलग ब्रांड पर रखकर पुश देने के बारे में प्लान बनाया था।

पिछले कुछ समय में ब्लैक ने एक कमरे में बैठकर कई सारे प्रोमो कट करे हैं। लंबे समय से प्रोमो के बाद अब उन्हें रिंग में भी उतरना चाहिए। रिकोशे ने सिंगल्स करियर की शुरुआत में US चैंपियनशिप जीत ली। इसलिए हो सकता है WWE ब्लैक को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप देने का प्लान बना ले। इससे ब्लैक को काफी ज्यादा फायदा होगा।

ये भी पढ़ें:- WWE इतिहास में उपयोग किए गए 5 सबसे अजीब हथियार

#1 शिंस्के नाकामुरा

शिंस्के नाकामुरा की वापसी
शिंस्के नाकामुरा की वापसी

स्मैकडाउन के अंतिम एपिसोड में हमें फिन बैलर और शिंस्के नाकामुरा का छोटा-सा सैगमेंट देखने को मिला था। जिसमें WWE ने दोनों की फ़्यूड के बारे में टीज़ किया था। WWE ने मेन रोस्टर पर शुरुआती समय मे नाकामुरा का काफी अच्छी तरीके से उपयोग किया था लेकिन पिछले कुछ समय से WWE ने उन्हें बिल्कुल भी पुश नहीं दिया है।

WWE ने शायद अपने प्लान्स बदल लिए है और अब नाकामुरा को एक बार और पुश दिया जाएगा। WWE का यह काफी अच्छा निर्णय रहने वाला है, अगर कंपनी उन्हें फेस सुपरस्टार के रूप में उपयोग करती है तो विंस को फायदा होगा क्योंकि उन्हें हील के रूप में कई भी देखना नहीं चाहता है। बैलर के साथ फ़्यूड हमें उन दोनों के NXT मैचों की याद दिला सकती है।

ये भी पढ़ें:- भारतीय मूल के रैसलर ने WWE के साथ साइन किया नया कॉन्ट्रैक्ट

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now