WWE हैल इन ए सैल 2020 पीपीवी के सफल आयोजन के बाद रॉ(Raw) में भी कुछ अच्छी चीजें देखने को मिली हैं। WWE ने Raw के सैगमेंट्स के जरिए स्पष्ट संकेत दिए हैं कि उन्होंने अभी से सर्वाइवर सीरीज की तैयारियां शुरू कर दी हैं।अब अगले Smackdown एपिसोड के साथ ही WWE के अक्टूबर महीने के सभी शोज समाप्त हो चुके होंगे। इसी महीने हमें ड्राफ्ट भी देखने को मिला था, जिसमें कई बड़े सुपरस्टार्स एक से दूसरी ब्रांड में चले गए हैं। Raw के हालिया एपिसोड में विमेंस टीम Raw भी सामने आ गई है और इनके अलावा कई अन्य बड़े मैचों की भी घोषणा की गई।#SurvivorSeries already looking 🔥🔴 #WWEChampion @RandyOrton vs. #UniversalChampion @WWERomanReigns 🔵 #SmackDown #WomensChampion @SashaBanksWWE vs. #WWERaw #WomensChampion @WWEAsuka 🔴 #WWERaw #TagTeamChampions #TheNewDay vs. #SmackDown #TagTeamChampions #StreetProfits pic.twitter.com/UZjIdl7jEc— WWE (@WWE) October 27, 2020सर्वाइवर सीरीज की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, लेकिन अक्टूबर का महीना भी खत्म होने वाला है। इसलिए इस आर्टिकल में ऐसे 3 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताने वाले हैं जिनका प्रदर्शन इस हफ्ते Raw में सबसे अच्छा रहा और 2 जो पूरी तरह फ्लॉप रहे।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताईएजे स्टाइल्स का Raw में प्रदर्शन अच्छा रहाEXCLUSIVE: It seems as though #WWERaw needs a Team Captain in the 5-on-5 Men's Elimination Match at #SurvivorSeries.How about someone who qualified tonight? How about a former #WWEChampion? How about the FACE that runs the PLACE?How about.......@AJStylesOrg? pic.twitter.com/GILGzDG2hU— WWE Network (@WWENetwork) October 27, 2020ड्राफ्ट 2020 में एजे स्टाइल्स की Raw में वापसी हुई है और अभी तक का उनका प्रदर्शन अच्छा ही रहा है। जॉर्डन ओमाबेहिन को उन्होंने अपना बॉडीगार्ड बनाया है और उम्मीद है कि स्टाइल्स का साथ पाकर ओमाबेहिन को भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा।इस हफ्ते Raw में उन्होंने जैफ हार्डी के साथ जबरदस्त मुकाबला लड़ा और अंत में जीत भी हासिल की। इसी के साथ स्टाइल्स सर्वाइवर सीरीज 2020 में टीम Raw से जुड़ने वाले पहले सुपरस्टार भी बने थे।ये भी पढ़ें: Raw, अच्छी और बुरी बातें: WWE ने अपनी गलती से बड़ा मौका गंवायाइस बात में कोई संदेह नहीं कि स्टाइल्स को ताकतवर दिखाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही द फिनोमेनल, ओमाबेहिन के कैरेक्टर बिल्ड-अप में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या स्टाइल्स ही टीम Raw के कप्तान होंगे और सर्वाइवर सीरीज के मैच में स्टाइल्स का विलन किरदार क्या दिलचस्प भूमिका निभाता है।ये भी पढ़ें: WWE सर्वाइवर सीरीज के लिए टीम रॉ के 3 बड़े सुपरस्टार्स का ऐलान हुआ