WWE Summerslam का सफलतापूर्वक अंत हो चुका है। इस बड़े इवेंट में शानदार चैंपियनशिप मैच देखने को जरूर मिले लेकिन WWE ने बढ़िया सिंगल्स मैच भी तय किये। डॉमिनिक और सैथ रॉलिंस के बीच जबरदस्त स्ट्रीट फाइट देखने को मिली लेकिन एक और ऐसा मैच था, जिसने हर एक फैन का ध्यान खींचा था।
WWE SummerSlam में सोन्या डेविल और मैंडी रोज़ के बीच "लूजर लीव्स WWE" मैच देखने को मिला था। इस मैच से फैंस की काफी ज्यादा उम्मीदें थी और अंत भी बढ़िया तरह से हुआ। दोनों पूर्व दोस्तों की फ्यूड का भी अंत हो गया।
ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर
मैच में सोन्या डेविल की हार हुई थी और इस वजह से उन्हें न चाहते हुए भी WWE से जाना होगा। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर WWE SummerSlam 2020 में सोन्या डेविल की हार क्यों हुई। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 कारणों के बारे में जिनकी वजह से सोन्या डेविल की हार हुई और उन्हें WWE को अलविदा कहना पड़ा।
3- WWE SummerSlam में हार के बाद उन्हें रॉ में भेजने के लिए
सोन्या डेविल को अपने करियर में ज्यादातर मौकों पर WWE ने पुश नहीं दिया। अब WWE को इस स्टार की ताकत का अंदाजा हो चुका है। खैर, सोन्या कुछ समय बाद रॉ में वापसी कर सकती है।
कुछ समय पहले टॉम कोलोहू ने बताया था कि दोनों की दुश्मनी के बाद WWE के प्लान्स सोन्या को रॉ में भेजने के थे। साल के अंत में एक ड्राफ्ट देखने को मिलेगा। इस दौरान सोन्या की वापसी हो सकती है और वो रॉ में जा सकती है।
ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस द्वारा SummerSlam में जबरदस्त वापसी करते हुए तबाही मचाने के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़