WWE SummerSlam पीपीवी जबरदस्त रहा और शो में काफी कुछ देखने को मिला। WWE ने पीपीवी के लिए जबरदस्त मैचों को बुक किया और इवेंट में हुए सभी मैचों ने काफी ज्यादा प्रभावित भी किया। SummerSlam पीपीवी में कई जबरदस्त मुकाबले हुए और इसमें शामिल सुपरस्टार्स ने अपने प्रदर्शन से दिल जीत लिया।
WWE ने SummerSlam पीपीवी के लिए 6 चैंपियनशिप मैचों को बुक किया और इसके अलावा 2 सिंगल्स मुकाबले भी देखने को मिले थे। वैसे तो सभी मैच काफी अच्छे थे, लेकिन कुछ मैचों के नतीजों ने काफी ज्यादा हैरान किया।
यह भी पढ़ें: रोमन रेंस द्वारा SummerSlam में जबरदस्त वापसी करते हुए तबाही मचाने के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़
इसके अलावा SummerSlam में दो नए चैंपियंस भी मिले, तो दिग्गज सुपरस्टार ने लंबे अर्से बाद वापसी करते हुए तहलका मचा दिया।
चलिए नजर डालते है WWE SummerSlam हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के परिणामों पर-
#) अपोलो क्रूज vs MVP (यूएस चैंपियनशिप मैच)
SummerSlam के किक-ऑफ शो में अपोलो क्रूज ने सिंगल्स मुकाबले में MVP को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। मुकाबले के बाद बॉबी लैश्ले और शेल्टन बेंजामिन ने क्रूज पर अटैक करने का प्रयास किया, लेकिन क्रूज खुद को बचाने में कामयाब हुए।
यह भी पढ़ें: WWE SummerSlam रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- 23 अगस्त, 2020