Reasons CM Punk Defeated Seth Rollins: WWE रॉ (Raw) Netflix डेब्यू एपिसोड में सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस एक मैच का हिस्सा थे। इस बाउट में आखिरकार द बेस्ट इन द वर्ल्ड को द विजनरी पर जीत प्राप्त हुई थी। यह मुकाबला मेन इवेंट में हुआ था। अब चूंकि सेकेंड सिटी सेंट अपने मुकाबले को फतह कर चुके हैं तो आइए जानते हैं वह तीन कारण कि क्यों WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में सीएम पंक को सैथ रॉलिंस पर जीत मिली।
#3 WWE सीएम पंक को ताकतवर दिखाना चाहती थी
सीएम पंक ने Survivor Series WarGames 2023 के अंतिम पलों में वापसी के बाद अब तक हालिया मुकाबले से पहले टीवी पर पांच बार मैच लड़ा था। इसमें 2024 में एक Royal Rumble मैच था, जिसमें 30 रेसलर्स होते हैं जबकि Survivor Series 2024 में WarGames मैच में कुल 10 लोग शामिल थे। अगर बात करें सिंगल्स मैच की तो SummerSlam 2024 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मिली हार के अलावा सीएम पंक ने Bash in Berlin 2024 और Bad Blood 2024 में अपने सिंगल्स मैच जीते हैं। अब WWE उनको ताकतवर दिखाना चाहती थी, इसलिए उसने सीएम पंक को Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में जीत दिला दी।
#2 WWE सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच की स्टोरी को अभी रोक देना चाहती होगी
सीएम पंक ने जब 2023 में WWE में वापसी की थी तो उसके बाद ऐसी खबरें आई थीं कि कंपनी उनके और सैथ रॉलिंस के बीच एक मैच WrestleMania XL में करना चाहती है। पंक 2024 के Royal Rumble मैच में चोटिल हो गए थे और यह प्लान रोकना पड़ा था। इसके बाद सेकेंड सिटी सेंट की स्टोरी ड्रू मैकइंटायर से चल रही थी और Bad Blood 2024 में खत्म हुई थी। उसके बाद द बेस्ट इन द वर्ल्ड की स्टोरी द विजनरी के साथ शुरू हुई, जिसका पहला मैच Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में हुआ है। WWE ने पंक को जीत दिलाकर इस स्टोरी को हाल के लिए रोक दिया है ताकि बाद में भी इसे सही समय पर किया जा सके।
#1 WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में सीएम पंक की हार फैंस को नाराज कर सकती थी
सीएम पंक एक बहुत बड़ा फैनबेस रखते हैं। जब वह Survivor Series WarGames 2023 के अंतिम पलों में वापस आए थे तो उस वीडियो को काफी लोगों ने देखा था। अब ना तो WWE और ना ही Netflix कुछ ऐसा करना चाहती होगी, जिससे पंक के फैंस नाराज हो जाएं। अगर पूर्व WWE चैंपियन हार जाते, तो संभव है कि फैंस को यह पसंद नहीं आता। ऐसे में फैंस को खुश करने के लिए सीएम पंक को सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपने मैच में जीत दिलाई गई। अब देखना होगा कि यह दोनों आगे क्या करते हैं।