Reasons CM Punk Shouldn't Enter World Heavyweight Championship Picture: सीएम पंक (CM Punk) WWE Bash In Berlin में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को स्ट्रैप मैच में हराकर अपनी पिछली हार का बदला लेने में कामयाब रहें। यह पंक की दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में 10 से ज्यादा सालों में पहली जीत है। इस जीत के बाद सीएम ने अपने अगले कदम का भी खुलासा कर दिया है।
बेस्ट इन द वर्ल्ड ने दावा किया कि उनका मैकइंटायर के साथ फिउड खत्म हो चुका है और वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए जाने वाले हैं। हालांकि, शायद दिग्गज को टाइटल पिक्चर में शामिल करने का यह सही समय नहीं है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों सीएम पंक को अभी WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल नहीं करना चाहिए।
3- सीएम पंक का WWE में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ दो मैच लड़कर फिउड खत्म करना सही नहीं रहेगा
सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर कई महीने से एक-दूसरे से फिउड कर रहे हैं। इस फिउड ने फैंस का काफी मनोरंजन किया है और यह मौजूदा समय में WWE की सबसे बड़ी राइवलरी में से एक बन चुकी है। देखा जाए तो अभी तक पंक और मैकइंटायर के बीच केवल दो मैच देखने को मिल पाए हैं।
इतनी बड़ी राइवलरी का केवल 2 मैचों के बाद ही अंत करना सही नहीं रहेगा। वैसे भी, अभी सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर की राइवलरी 1-1 की बराबरी पर है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच तीसरा मैच कराके इस फिउड का विजेता सामने लाना चाहिए। इसके बाद ही पंक का गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होना सही रहेगा।
2- WWE Raw में सीएम पंक से ज्यादा दूसरे सुपरस्टार्स को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच की जरूरत है
सीएम पंक मौजूदा समय में अपने करियर के ऐसे पड़ाव पर हैं जहां उन्हें टॉप पर बने रहने के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होने की जरूरत नहीं है। पंक टाइटल पिक्चर में एंट्री करना डिजर्व करते हैं लेकिन ऐसा करने के लिए फिलहाल सही समय नहीं है। इस वक्त सीएम से ज्यादा Raw में मौजूद दूसरे सुपरस्टार्स को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल किए जाने की जरूरत है।
देखा जाए तो डेमियन प्रीस्ट WWE में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रीमैच डिजर्व करते हैं। इसके अलावा रिंग जनरल के पुराने दुश्मन इल्या ड्रैगूनोव को भी टाइटल मैच मिलने से काफी फायदा हो सकता है। अब यह देखना रोचक होगा कि कंपनी किसे गुंथर का अगला चैलेंजर बनाने का फैसला करती है।
1- सीएम पंक अभी WWE में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन नहीं बन पाएंगे
गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हुए अभी केवल 28 दिन हुए हैं। कंपनी शायद इम्पीरियम लीडर को लंबे समय तक चैंपियन बनाए रखने के मूड में है। यही कारण है कि अगर सीएम पंक जल्द ही वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री लेते हैं तो उन्हें रिंग जनरल के खिलाफ टाइटल मैच में करारी हार का सामना करना पड़ सकता है।
इस वजह से बेस्ट इन द वर्ल्ड को अभी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल करने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। देखा जाए तो सीएम पंक का WWE में एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनना काफी यादगार पल होगा और उम्मीद है कि कंपनी उन्हें सही तरह बिल्ड करने के बाद एक बार फिर चैंपियन बनाएगी।