3 कारण क्यों गोल्डबर्ग vs ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप मैच होना चाहिए और 3 जिनसे नहीं होना चाहिए

गोल्डबर्ग और ड्रू मैकइंटायर
गोल्डबर्ग और ड्रू मैकइंटायर

रॉ(RAW) के हालिया एपिसोड में शुरू से लेकर अंत तक कई दिलचस्प चीजें देखने को मिलीं। साल 2021 के पहले WWE RAW एपिसोड में गोल्डबर्ग ने वापसी कर WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के सामने खुली चुनौती रखी।

गोल्डबर्ग के मात्र एंट्री लेने से स्पष्ट हो चला था कि WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइन अब किस दिशा में आगे बढ़ने वाली है। WWE हॉल ऑफ फेमर ने बिना बातों को घुमाते हुए मैकइंटायर को Royal Rumble 2021 पीपीवी के लिए चैलेंज किया।

ऐसे कई दिग्गज सुपरस्टार्स हैं जो गोल्डबर्ग से लोकप्रियता में कहीं आगे हैं, लेकिन गोल्डबर्ग को अपनी बेहतरीन फ़िजिक का लाभ मिलता आया है। इसके बावजूद उनके पिछले अधिकतर मैचों की समयसीमा काफी छोटी रही है।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को कभी नहीं हरा पाए

अगर विंस मैकमैहन एक छोटे मैच के लिए गोल्डबर्ग को बड़ी रकम देना ही चाहते हैं तो कोई कुछ नहीं कर सकता। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारण आपके सामने रख रहे हैं जो बताते हैं कि गोल्डबर्ग vs ड्रू मैकइंटायर मैच एक अच्छा फैसला है और 3 जो बताते हैं कि ये मैच नहीं होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर गोल्डबर्ग ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया

अच्छी व्यूअरशिप पाने के लिए WWE को इस मैच को करवाना चाहिए

गोल्डबर्ग की वापसी के सबसे बड़े कारणों में से एक अच्छी व्यूअरशिप बटोरना है। ये बात जगजाहिर है कि दिसंबर में WWE की रेटिंग्स रिकॉर्ड निचले स्तर पर जा पहुंची थीं।

कंपनी को इस बुरे दौर से बाहर आने के लिए एक बड़े बदलाव की जरूरत थी। गोल्डबर्ग को चाहे पिछले कुछ समय से खराब मैचों के लिए आलोचनाओं का शिकार बनना पड़ा हो, लेकिन हर बार उनके आने से रेटिंग्स में तगड़ा उछाल देखने को मिलता रहा है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी बॉडी 50 की उम्र के बाद भी फिट नजर आती है

उनकी वापसी से Royal Rumble 2021 के बिल्ड-अप को भी दिलचस्प बनाया जा सकेगा। साल की शुरुआत एक धमाकेदार इवेंट से हो, इससे बेहतर भला WWE के लिए क्या हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

गोल्डबर्ग के मैचों की समयसीमा छोटी होने के कारण ये मुकाबला नहीं होना चाहिए

गोल्डबर्ग खुद भी कह चुके हैं कि WCW में भी फैंस को उनके लंबे समय तक चलने वाले मैच पसंद नहीं आते थे। उन्होंने खुद की तुलना माइक टाइसन से की, जो बहुत थोड़े समय में अपने प्रतिद्वंदियों को खूब क्षति पहुंचा कर जीत दर्ज करते थे।

इसलिए हमें Royal Rumble में भी एक छोटे मैच की उम्मीद रखनी चाहिए। जिसमें अगर ड्रू मैकइंटायर को हार मिली तो हार से हुए उस नुकसान की भरपाई करना बहुत मुश्किल होगा।

ड्रू मैकइंटायर को फायदा पहुंचाने के लिए इस मैच का होना जरूरी

अगर ड्रू मैकइंटायर को WWE Royal Rumble 2021 में गोल्डबर्ग के खिलाफ जीत मिली, तो संभव ही द स्कॉटिश साइकोपैथ के चैंपियनशिप सफर को बहुत फायदा होगा।

मैकइंटायर इस समय कंपनी के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार हैं और अगला एक साल उनके चैंपियनशिप सफर के लिए बहुत मुश्किल रहेगा। इसलिए गोल्डबर्ग पर एक बड़ी जीत उनके मनोबल को सातवें आसमान पर पहुंचा सकती है।

ड्रू मैकइंटायर को गोल्डबर्ग से बेहतर प्रतिद्वंदी मिल सकते हैं

WWE रेसलमेनिया 36 में चैंपियन बनने के बाद ड्रू मैकइंटायर ने सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स, बॉबी लैश्ले, डॉल्फ जिगलर, रैंडी ऑर्टन और कीथ ली समेत अन्य सुपरस्टार्स के खिलाफ भी अपने टाइटल को डिफेंड किया है।

ये सच्चाई है कि मौजूदा रोस्टर में ऐसे कई सुपरस्टार्स मौजूद हैं जो ड्रू मैकइंटायर के लिए गोल्डबर्ग से बेहतर प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। इसलिए इस मैच का ना होना ही बेहतर होगा।

Wrestlemania 36 के बाद ये सबसे बड़ी WWE चैंपियनशिप फ्यूड होगी, इसलिए होना चाहिए

ये एक बड़ा तथ्य है कि गोल्डबर्ग WWE रेसलमेनिया 36 के बाद ड्रू मैकइंटायर के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी होंगे। इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि गोल्डबर्ग vs मैकइंटायर मैच बहुत सुर्खियां बटोरने वाला है।

एक बार फिर बात रेटिंग्स पर आ टिकती है। रेसलमेनिया 36 के बाद सबसे बड़ी वर्ल्ड टाइटल फ्यूड का मतलब WWE को रेटिंग्स में भी जरूर फायदा मिलेगा।

गोल्डबर्ग चैंपियन बन सकते हैं, इसलिए नहीं होना चाहिए

इस समय सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या Royal Rumble 2021 में ड्रू मैकइंटायर चैंपियन बने रहेंगे। कुछ ऐसी ही स्थिति द फीन्ड के साथ थी लेकिन उन्हें गोल्डबर्ग के हाथों यूनिवर्सल टाइटल गंवाना पड़ा।

अब इस एक हार के कारण ड्रू मैकइंटायर द्वारा की गई कड़ी मेहनत व्यर्थ चली जाएगी। इसलिए फिलहाल WWE को इस मैच को करवाने से दूरी बनाए रखनी चाहिए।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications