रॉ(RAW) के हालिया एपिसोड में शुरू से लेकर अंत तक कई दिलचस्प चीजें देखने को मिलीं। साल 2021 के पहले WWE RAW एपिसोड में गोल्डबर्ग ने वापसी कर WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के सामने खुली चुनौती रखी।
गोल्डबर्ग के मात्र एंट्री लेने से स्पष्ट हो चला था कि WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइन अब किस दिशा में आगे बढ़ने वाली है। WWE हॉल ऑफ फेमर ने बिना बातों को घुमाते हुए मैकइंटायर को Royal Rumble 2021 पीपीवी के लिए चैलेंज किया।
ऐसे कई दिग्गज सुपरस्टार्स हैं जो गोल्डबर्ग से लोकप्रियता में कहीं आगे हैं, लेकिन गोल्डबर्ग को अपनी बेहतरीन फ़िजिक का लाभ मिलता आया है। इसके बावजूद उनके पिछले अधिकतर मैचों की समयसीमा काफी छोटी रही है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को कभी नहीं हरा पाए
अगर विंस मैकमैहन एक छोटे मैच के लिए गोल्डबर्ग को बड़ी रकम देना ही चाहते हैं तो कोई कुछ नहीं कर सकता। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारण आपके सामने रख रहे हैं जो बताते हैं कि गोल्डबर्ग vs ड्रू मैकइंटायर मैच एक अच्छा फैसला है और 3 जो बताते हैं कि ये मैच नहीं होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर गोल्डबर्ग ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया
अच्छी व्यूअरशिप पाने के लिए WWE को इस मैच को करवाना चाहिए
गोल्डबर्ग की वापसी के सबसे बड़े कारणों में से एक अच्छी व्यूअरशिप बटोरना है। ये बात जगजाहिर है कि दिसंबर में WWE की रेटिंग्स रिकॉर्ड निचले स्तर पर जा पहुंची थीं।
कंपनी को इस बुरे दौर से बाहर आने के लिए एक बड़े बदलाव की जरूरत थी। गोल्डबर्ग को चाहे पिछले कुछ समय से खराब मैचों के लिए आलोचनाओं का शिकार बनना पड़ा हो, लेकिन हर बार उनके आने से रेटिंग्स में तगड़ा उछाल देखने को मिलता रहा है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी बॉडी 50 की उम्र के बाद भी फिट नजर आती है
उनकी वापसी से Royal Rumble 2021 के बिल्ड-अप को भी दिलचस्प बनाया जा सकेगा। साल की शुरुआत एक धमाकेदार इवेंट से हो, इससे बेहतर भला WWE के लिए क्या हो सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।