3 कारण क्यों रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड की दुश्मनी शुरू होनी चाहिए और 2 कारण जिनसे नहीं होनी चाहिए

रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड
रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड

इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में जैसे ही एजे स्टाइल्स ने रैंडी ऑर्टन को हराकर अगले हफ्ते होने वाले ट्रिपल थ्रेट WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच में जगह बनाई। उससे स्पष्ट हो चला है कि ऑर्टन के अगले प्रतिद्वंदी द फीन्ड ही होने वाले हैं।

Ad

दोनों की स्किल्स बहुत शानदार हैं, कुछ फैंस इनकी दुश्मनी को शुरू होते देखना चाहते हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो ऑर्टन vs फीन्ड स्टोरीलाइन के शुरू होने के पक्ष में नहीं हैं। दोनों पहले भी दुश्मन रह चुके हैं इसलिए द फीन्ड अगर बदला लेने सामने आते हैं तो इनकी स्टोरीलाइन का शुरू होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी अंडरटेकर ने असल जिंदगी में तारीफ की है

इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारण आपके सामने रखने वाले हैं कि क्यों रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट की दुश्मनी शुरू होनी चाहिए और 2 कारण क्यों नहीं होनी चाहिए।

रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट की स्टोरी पहले से तैयार है

Ad

एक समय था जब रैंडी ऑर्टन वायट फैमिली के मेंबर हुआ करते थे। उसी दौरान द वाइपर ने वायट को धोखा देकर उनके घर को जला दिया था और फिलहाल फायरफ्लाई फनहाउस के सैगमेंट्स में भी कभी-कभी इस बात का जिक्र किया जाता है।

ये भी पढ़ें: 11 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन चुके हैं

वो समय भी अब दूर नहीं है जब द फीन्ड अपने पुराने बदले को पूरा करने के लिए ऑर्टन को अपना निशाना बनाएंगे। अक्सर किसी स्टोरीलाइन को शुरू से बिल्ड-अप करना बहुत कठिन होता है और उसके परिणाम के बारे में भी पहले ही प्लान बनाकर चलना पड़ता है।

Ad

लेकिन यहां स्टोरी पहले से तैयार है और फीन्ड खुद इस स्टोरीलाइन के शुरू होने के संकेत दे चुके हैं। देखना दिलचस्प होगा कि रैंडी, फीन्ड के माइंड गेम्स से पार पाने में सफल रहते हैं या असफल।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब बड़े WWE सुपरस्टार्स अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए

ब्रे वायट के साथ परफ़ॉर्म करना रैंडी ऑर्टन को पसंद नहीं है

Ad

कुछ समय पहले Sportskeeda को दिए इंटरव्यू मेन रैंडी ऑर्टन से ब्रे वायट के साथ काम करने के बारे में सवाल पूछा गया था। इसके जवाब में रैंडी ने कहा था कि वो वायट के साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते।

उन्होंने कहा, "मैं एक अलग तरह के कैरेक्टर के साथ परफ़ॉर्म करना पसंद करता हूं, लेकिन वायट उन कैरेक्टर्स में से एक नहीं हैं।

रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट को कुछ समय के लिए WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से दूर रखना चाहिए

Ad

ड्रू मैकइंटायर हाल ही में रैंडी ऑर्टन को हराकर दोबारा WWE चैंपियन बने हैं। कंपनी को अब जरूरत है कि मैकइंटायर को लंबे समय तक चैंपियन बने रहने दिया जाए, इसके लिए उन्हें फिलहाल रॉ के टॉप सुपरस्टार्स से दूर ही रहना होगा।

रैंडी और वायट दोनों ही फिलहाल हार झेलने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए फिलहाल के लिए इनके बीच सिंगल्स स्टोरीलाइन की शुरुआत करना ही बेहतर होगा।

ब्रे वायट कोई बड़े बेबीफेस सुपरस्टार नहीं हैं

Ad

एक तरफ रैंडी ऑर्टन फिलहाल WWE के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक हैं, दूसरी ओर वायट ना तो हील ही हैं और ना ही बेबीफेस। वायट को ऑर्टन के खिलाफ शामिल होने के लिए पूरी तरह किसी एक कैरेक्टर की तरफ झुकना होगा।

उनका फीन्ड कैरेक्टर शायद ही बेबीफेस किरदार में सफल हो पाए, इसलिए इस स्टोरीलाइन के शुरू होने के लिए द वाइपर को ही बेबीफेस बनना होगा, जो फिलहाल संभव नहीं है।

दोनों एक-दूसरे को कमजोर दिखाने का प्रयास करेंगे

Ad

रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के WWE के सैगमेंट्स में हमेशा कुछ ना कुछ नई चीज नजर आती है। ऑर्टन को रेसलमेनिया 36 में हुआ जॉन सीना vs द फीन्ड का फायरफ्लाई फनहाउस मैच पसंद आया था।

जब भी इनकी स्टोरीलाइन शुरू होगी उसमें दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे को मानसिक क्षति पहुंचाने का प्रयास करेंगे। क्योंकि पहले भी इनकी स्टोरीलाइंस को पर्सनल लेवल तक ले जाया जा चुका है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications