WWE Crown Jewel 2023: 3 कारणों से Seth Rollins vs Drew Mcintyre वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में बाहरी दखल जरूर होगा

seth rollins drew mcintyre crown jewel interference reasons
क्या सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर मैच में होगा इंटरफेरेंस?

Seth Rollins: WWE Crown Jewel 2023 एक-एक दिन कर पास आता जा रहा है, जिसके लिए कई धमाकेदार मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है। रोमन रेंस (Roman Reigns) से लेकर रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) समेत कई दिग्गजों के मैचों का ऐलान किया जा चुका है। इस बीच सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के खिलाफ अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को डिफेंड करना होगा।

इस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का बिल्ड-अप बेहद दिलचस्प रहा है, जिसमें कई सुपरस्टार्स सम्मिलित रहे हैं, इसलिए संभव है कि आगामी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में इंटरफेरेंस देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 कारणों के बारे में जिनसे Seth Rollins vs Drew Mcintyre वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में दखल जरूर देखने को मिलेगा।

#)WWE Crown Jewel में क्लीन तरीके की हार से Seth Rollins और Drew Mcintyre को भी नुकसान हो सकता है

Seth Rollins और ड्रू मैकइंटायर, दोनों इस समय बेबीफेस किरदार में काम कर रहे हैं लेकिन मैकइंटायर ऐसे समय से गुजर रहे हैं जहां वो कभी भी हील टर्न ले सकते हैं। रॉलिंस का टाइटल रन पिछले 140 दिनों से भी ज्यादा समय से चला आ रहा है और इस दौरान कई बड़े सुपरस्टार्स को हराकर अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड कर चुके हैं।

दूसरी ओर द स्कॉटिश वॉरियर भी अपने दिलचस्प किरदार के कारण आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं और उन्हें काफी मजबूत दिखाते हुए अच्छा मोमेंटम देने की कोशिश भी की गई है। ऐसी स्थिति में रॉलिंस या मैकइंटायर की क्लीन तरीके से हार उनके लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है, इसलिए दोनों को क्लीन हार से बचाने के लिए मैच में इंटरफेरेंस का देखा जाना जरूरी हो गया है।

#)सैमी ज़ेन और ड्रू मैकइंटायर की दुश्मनी बढ़ती जा रही है

आपको याद दिला दें कि Payback 2023 में कोडी रोड्स ने जे उसो के Raw में आने की पुष्टि की थी। चूंकि द ब्लडलाइन ने पिछले 3 सालों में कई सुपरस्टार्स के लिए मुश्किलें बढ़ाने का काम किया था, जिनमें से एक का नाम ड्रू मैकइंटायर भी रहा। यही वजह है कि मैकइंटायर, जे उसो के Raw में मौजूद होने से अब भी खुश नहीं हैं।

जे के कारण Raw के एक हालिया एपिसोड में मैकइंटायर और सैमी ज़ेन की बहस होती देखी गई थी। वहीं रेड ब्रांड के शो में इस हफ्ते उनका वन-ऑन-वन मैच भी हुआ, जिसमें द स्कॉटिश वॉरियर विजयी रहे। समय बीतने के साथ मैकइंटायर और ज़ेन की दुश्मनी गहरी होती जा रही है, इसलिए संभव है कि Crown Jewel में होने वाले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में ज़ेन इंटरफेयर करते हुए मैकइंटायर की हार का कारण बन सकते हैं।

#)द जजमेंट डे का टारगेट वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप है

आपको याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले डेमियन प्रीस्ट ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Seth Rollins के खिलाफ Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन करने की कोशिश की थी, लेकिन ड्रू मैकइंटायर ने ऐसा नहीं होने दिया था। इस कारण ना केवल रॉलिंस बल्कि मैकइंटायर भी द जजमेंट डे मेंबर्स की आंखों में कांटे की तरह चुभ रहे हैं।

रिया रिप्ली ने हालांकि सैथ रॉलिंस को इस हफ्ते अपने साथ लाने की कोशिश की थी, लेकिन ये बात किसी से छुपी नहीं है कि द जजमेंट डे अपने फायदे के लिए कुछ भी कर सकता है। वहीं प्रीस्ट के पास जब तक ब्रीफकेस है तब तक वो रॉलिंस के लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं, इसलिए संभव है कि Crown Jewel में होने वाले सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर मैच में या मुकाबला समाप्त होने के बाद द जजमेंट डे मेंबर्स उनपर अटैक कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now