साल 2020 का पहला स्मैकडाउन एपिसोड कई मायनों में अच्छा साबित हुआ था। सरप्राइज़ रिटर्न से लेकर बेहतरीन प्रोमो और गज़ब का इन रिंग एक्शन भी देखने को मिला। इसी बीच ब्रॉन स्ट्रोमैन और सिजेरो के बीच धमाकेदार मुकाबला भी देखने को मिला, जहाँ सैमी ज़ेन और शिंस्के नाकामुरा की मदद के बाद भी सिजेरो जीत हासिल नहीं कर पाए थे।
आपको याद दिला दें कि मैच के बाद नाकामुरा ने द मॉन्स्टर अमंग मेन पर किंशासा लगाया था और अब संभव ही स्ट्रोमैन इसका बदला लेना चाहेंगे। संभावनाएं ये भी हैं कि वो नाकामुरा को उनके इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े कारण क्यों रोमन रेंस को हर हाल में जीतना चाहिए रॉयल रंबल मैच
अब देखना दिलचस्प होगा कि रॉयल रंबल पीपीवी 2020 में इनके बीच मैच होता है या नहीं लेकिन ये तय है कि नाकामुरा से जल्द ही उनका टाइटल छिनने वाला है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारण आपके सामने रख रहे हैं जो बताते हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन अगले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन सकते हैं।
# सैमी ज़ेन और शिंस्के नाकामुरा NXT में जा सकते हैं
Dropkick Diskussions के लेटेस्ट एपिसोड में चर्चा की गई थी कि सैमी ज़ेन और शिंस्के नाकामुरा मेन रोस्टर से NXT में जा सकते हैं। इसका कारण AEW भी हो सकता है और उम्मीद से ज्यादा भरा हुआ डब्लू डब्लू ई (WWE) रोस्टर भी।
एक तरफ सैमी ज़ेन को रिंग में मैच लड़ने के मौके नहीं मिल रहे हैं तो वहीँ नाकामुरा को चैंपियन रहते काफी समय बीत चुका है लेकिन इस दौरान उन्हें कोई बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बनाया गया है। इन्हीं कारणों से उन्हें जल्द ही द मॉन्स्टर अमंग मेन के हाथों इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल गंवाना पड़ सकता है।
# चैंपियन रहते ज्यादा मैच नहीं मिल पाए हैं
शिंस्के नाकामुरा ने एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2019 में फिन बैलर को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल अपने नाम किया था। उसके बाद उन्होंने केवल 3 बार इस टाइटल को डिफेंड किया है। पहले WWE स्मैकविल में अली के खिलाफ, उसके बाद क्लैश ऑफ चैंपियंस में द मिज़ के खिलाफ और आखिर में रोमन रेंस के साथ मुकाबले में बैरन कॉर्बिन के दखल के कारण वो टाइटल रिटेन करने में सफल रहे।
6 महीनों में केवल 3 टाइटल डिफेंस होना दर्शाता है कि WWE ने नाकामुरा को बड़ा चैंपियन बनाने की ओर ध्यान नहीं दिया है। अब बेहतर होगा कि किसी अन्य सुपरस्टार को ये चैंपियनशिप बेल्ट सौंपी जाए।
रॉयल रंबल में कई चौंकाने वाली एंट्री देखने को मिलती हैं और आमतौर पर फैंस चौंकाने वाले लम्हों को ही ज्यादा समय तक याद रखते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो जनवरी के महीने में हो सकती हैं
# नए चैंपियन के साथ दूसरे सुपरस्टार्स को भी मौका मिल सकेगा
जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि पिछले 6 महीने में बहुत ही कम इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल डिफेंस देखे गए हैं इसलिए फैंस भी अब एक नई शुरुआत की मांग कर रहे हैं। अब यदि ब्रॉन स्ट्रोमैन चैंपियन बनते हैं तो ये ना केवल उनका पहला इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल होगा बल्कि उनके साथ दूसरे सुपरस्टार्स को भी मौका मिल सकेगा।
सोचिए सिजेरो और स्ट्रोमैन के बीच मैच में टाइटल दांव पर लगा होता तो फाइट देखने लायक साबित होती। इससे हील सुपरस्टार्स को भी चैंपियन बनने का मौका मिल सकता है।
इनमें शेमस, सिजेरो और डॉल्फ जिगलर मुख्य हैं जिन्हें फिलहाल पुश की सख्त जरूरत है। टाइटल चेंज साफ़ दर्शाता है कि इससे ना केवल फैंस को नया चैंपियन देखने को मिलेगा बल्कि अन्य सुपरस्टार्स को भी मौके मिल सकेंगे।
यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो रॉयल रंबल 2020 से पहले वापसी कर सकते हैं