WWE Extreme Rules: 3 बड़े कारण जो बताते हैं कि फिन बैलर अब विलन बन सकते हैं

फिन बैलर
फिन बैलर

डब्लू डब्लू ई (WWE) ने इस महीनें के एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में सभी फैंस को चौंका दिया। जब उन्होंने अंतिम समय में यह घोषणा कि फिन बैलर अपना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ इस पीपीवी के प्री-शो में डिफेंड करेंगे। पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन में इन दोनों के बीच नॉन-टाइटल मैच हुआ था। किंग ऑफ़ स्ट्रॉन्ग स्टाइल नाम से प्रसिद्ध शिंस्के नाकामुरा ने यह मैच जीत लिया था।

स्मैकडाउन में जीत के बाद पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में भी फिन बैलर बनाम शिंस्के नाकामुरा मैच के रिजल्ट से सभी फैंस चौंक गए। जब शिंस्के नाकामुरा ने यह मैच जीत लिया और नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने। रेसलमेनिया 35 में फिन बैलर ने यह टाइटल अपने नाम किया था और 3 महीनों तक इस टाइटल को अपने पास रखा । फैंस को विश्वास था कि वह इतनी जल्दी यह टाइटल नहीं हारेंगे, लेकिन वह हार गए।

यह भी पढ़े: US चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ ने बड़े टूर्नामेंट में जीता अपना पहला मैच

लेकिन WWE ने किस कारण से बैलर से बेल्ट लेकर शिंस्के को दे दी? फिलहाल हम बात करने वाले हैं 3 बड़े कारणों के बारे में कि आखिर क्यों फिन बैलर भविष्य में हील टर्न के सकते हैं। शायद कल भी ले या फिर कुछ समय बाद उनका हील टर्न देखने को मिल जाए।

#3 उनके कैरेक्टर को बदलने की जरुरत

मुझें कुछ नया चाहिए
मुझें कुछ नया चाहिए

रिंग में फिन बैलर क्या कमाल दिखाते हैं, यह बात हम सभी जानते हैं। WWE के बहुत से फैंस उन्हें बेबीफेस के रूप में ज्यादा पसंद करते हैं। फिन बैलर WWE में बेबीफेस के रूप में अपने कैरेक्टर को निभाते हुए काफी समय हो गया है। WWE के टॉप तक फिर पहुँचने के लिए उनके कैरेक्टर को बदलना जरुरी है।

जिन रेसलिंग फैंस ने न्यू जापान प्रो रेसलिंग में फिन बैलर के हील टर्न को नहीं देखा। उन्हें पता नहीं है कि फिन बैलर ने हील टर्न के साथ उस रेसलिंग कंपनी बहुत अच्छा काम किया था। इसी दौरान उन्होंने बुलेट क्लब की स्थापना की थी।

फिन बैलर WWE के ब्रांड NXT से 2014 में जुड़े थे, तब से वह एक बेबीफेस के रूप में ही काम कर रहे हैं। उनका WWE में हील टर्न उनके करियर को नई बुलंदियों पर ले जाएगा।

#2 बुलेट क्लब के सभी सदस्य का एक साथ आना

यह WWE को पूरा बदल देगा
यह WWE को पूरा बदल देगा

WWE में उनके हील टर्न लेने का दूसरा बड़ा कारण रॉ टीवी शो पर हाल ही में एजे स्टाइल्स ने अपना हील टर्न लिया है। गुड ब्रदर्स के साथ एजे स्टाइल्स का ग्रुप और भी खतरनाक हो गया है। लेकिन इस ग्रुप को पुरे मेन रोस्टर(रॉ और स्मैकडाउन) पर राज करना चाहते हैं, तो उनके चौथे सदस्य के रूप में फिन बैलर एक अच्छा विकल्प है। अगर वह इस ग्रुप के साथ जुड़कर बुलेट क्लब को WWE की वर्तमान समय की सबसे बढ़िया स्टोरीलाइन में से एक बना सकते हैं।

WWE में पॉल हेमन और एरिक बिशफ के आने से नया युग शुरू हो गया है। शायद यह स्टोरीलाइन हमें जल्द ही देखने को मिले।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#1 फिन बैलर को रोस्टर का टॉप हील बनाना

फिन बैलर
फिन बैलर

WWE में सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर बने थे। यह टाइटल उन्होंने सैथ रॉलिंस को 2016 के समरस्लैम में हराकर जीता था। इस मैच के दौरान फिन बैलर को चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें यह टाइटल छोड़ना पड़ा था। इस चैंपियनशिप को जीतकर पुरे होकर तीन साल होने को है।

फिन बैलर हील टर्न ले लेते है तो आने वाले WWE के सबसे बड़े पीपीवी समरस्लैम उनका सामना कोफी किंग्सटन से हो सकता है। और फिन बैलर इस टाइटल के लिए एक बहुत बढ़िया विकल्प है। इस मैच में फिन बैलर अपने डीमन किंग अवतार में नजर आए तो इस मैच को चार चाँद लग जायेंगे।

यह भी पढ़े:WWE न्यूज: सीएम पंक ने शेन मैकमैहन का मजाक उड़ाया

शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ उनका फिर से मैच फिन बैलर के लिए कोई बढ़िया मैच नहीं है। क्योंकि इस फिन को कोई फायदा नहीं होगा और शायद हमें फिर से टाइटल चैंज देखने को मिल जाए। वहीं दूसरी और कोफी के साथ उनका मैच नया और जबरदस्त होगा।

कोफी किंग्सटन को हराने के लिए फिन बैलर एक अच्छा विकल्प है। फिन बैलर हील टर्न लेने के बाद वह बुलेट क्लब से जुड़कर इस टाइटल को आसानी से पा सकते है। इसके साथ वह WWE में बुलेट क्लब के नए अध्याय की शुरुआत करेंगे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं