इस हफ्ते स्मैकडाउन का स्तर औसत ही रहा है जिसकी एक अच्छी एंडिंग हुई। जिन प्लांस पर फिलहाल काम किया जा रहा है उनके नतीजे सामने आने में कुछ सप्ताह का समय लग सकता है।
अब सवाल यह है कि आख़िर रोमन रेंस के समरस्लैम विरोधी का अनाउंस क्यों नहीं किया गया। इसके बजाय उन्हें एक ऐसे सैगमेंट का हिस्सा बनाया गया जिससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि समरस्लैम में उनका सामना किस्से होना है।
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ कारण आपके सामने रख रहे हैं जो ये दर्शाते हैं कि आखिर रोमन के लिए अपोनेंट की घोषणा क्यों नहीं की गई है और WWE के आगे के प्लांस क्या हैं।
यह भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्हें समरस्लैम में बड़ा पुश मिलना चाहिए
# रोमन को मोहरा बनाकर दूसरे सुपरस्टार को पुश दिया जा रहा है
पिछले कुछ समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रोमन का सामना बडी मर्फी से होना है और इस सप्ताह स्मैकडाउन में भी द बिग डॉग पर हुए हमले के पीछे मर्फी का ही हाथ था। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि इस हमले के पीछे किसका हाथ था।
अगर वाकई में मर्फी ही इस हमले की वजह हैं और अगर नहीं भी हैं तो भी इसका फायदा पूर्व क्रूज़रवेट चैंपियन को ही होना है। आपको यह भी याद दिला दें कि इससे पहले रोमन सेड्रिक एलेक्जेंडर को भी पुश देने का प्रयास कर चुके हैं।
साथ ही साथ जिस तरह अपने करियर के शुरुआती दिनों में अली को डेनियल ब्रायन के कारण अच्छा पुश मिला था। स्पष्ट रूप से समझा जा सकता है कि कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार से बडी मर्फी को पुश देने का प्रयास किया जा रहा है, इससे अधिक कुछ नहीं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# पूरे मैच कार्ड को इतनी जल्दी भर देना सही रणनीति नहीं है
इस हफ्ते हुई स्मैकडाउन का मेन फोकस समरस्लैम ही रहा और इसी कारण अब आगामी पीपीवी का मैच कार्ड भरा-भरा सा नजर आ रहा है। एक तरफ शार्लेट और ट्रिश स्ट्रेटस के बीच मुकाबले की पुष्टि की गई है जिसे ड्रीम मैच का दर्जा दिया जा रहा है। दूसरी ओर एलिस्टर ब्लैक और सैमी जेन भी एक दूसरे के सामने समरस्लैम में रिंग में उतरने वाले हैं।
इतने मैचों के बीच अगर रोमन के विरोधी की भी पुष्टि कर दी गई होती तो क्राउड पर उसका इतना प्रभाव नहीं पड़ता। अभी समरस्लैम से पहले WWE के दो साप्ताहिक शोज़ और बाकी हैं जिनमें से एक को पूरी तरह द बिग डॉग पर केन्द्रित किया जा सकता है।
वैसे भी रोमन कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक हैं और इसी कारण उनके प्रतिद्वंदी का नाम अभी तक सीक्रेट ही रखा गया है।
यह भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन समरस्लैम में जरुर पुश देते हैं और 2 जिन्हें नहीं देते
# एरिक बिशफ
आख़िरकार स्मैकडाउन की बागडोर अब एरिक बिशाफ़ के हाथों में आ ही गई है जो WWE ब्लू ब्रांड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। आपने कभी WCW मंडे नाइट्रो देखी हो तो आप समझ सकते हैं एरिक बिशफ स्टोरीलाइंस को दिलचस्प बनाने में कितनी महारथ हासिल रखते हैं।
nWo का वह दौर जब कई महीने तक फैंस यह समझ नहीं पा रहे थे कि स्टिंग किसका पक्ष लेने वाले हैं। यानी बिशफ अच्छी तरह जानते हैं कि किस स्टोरीलाइन को कितना लंबा चलना चाहिए और वो यह भी जानते हैं कि उन्हें कब अपने पत्ते कब खोलने हैं।
हालांकि फैंस को अंदाजा है कि रोमन का सामना बडी मर्फी से होने के अधिक चांस हैं फिर भी वो अब अगले सप्ताह का इंतज़ार नहीं कर पा रहे हैं, जो यह दर्शाता है कि बिशफ अपनी सालों पुरानी रणनीतियों पर ही काम करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो जल्द ही चैंपियन बन सकते हैं