इस हफ्ते स्मैकडाउन का स्तर औसत ही रहा है जिसकी एक अच्छी एंडिंग हुई। जिन प्लांस पर फिलहाल काम किया जा रहा है उनके नतीजे सामने आने में कुछ सप्ताह का समय लग सकता है।अब सवाल यह है कि आख़िर रोमन रेंस के समरस्लैम विरोधी का अनाउंस क्यों नहीं किया गया। इसके बजाय उन्हें एक ऐसे सैगमेंट का हिस्सा बनाया गया जिससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि समरस्लैम में उनका सामना किस्से होना है।इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ कारण आपके सामने रख रहे हैं जो ये दर्शाते हैं कि आखिर रोमन के लिए अपोनेंट की घोषणा क्यों नहीं की गई है और WWE के आगे के प्लांस क्या हैं।यह भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्हें समरस्लैम में बड़ा पुश मिलना चाहिए# रोमन को मोहरा बनाकर दूसरे सुपरस्टार को पुश दिया जा रहा हैCome on Know y’all can clearly see that’s buddy Murphy or I’m blind it’s someone else 🤨 #SDLive pic.twitter.com/lFpUfFQ6Z9— Cameron branch (@thecarolinakid8) July 31, 2019पिछले कुछ समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रोमन का सामना बडी मर्फी से होना है और इस सप्ताह स्मैकडाउन में भी द बिग डॉग पर हुए हमले के पीछे मर्फी का ही हाथ था। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि इस हमले के पीछे किसका हाथ था।अगर वाकई में मर्फी ही इस हमले की वजह हैं और अगर नहीं भी हैं तो भी इसका फायदा पूर्व क्रूज़रवेट चैंपियन को ही होना है। आपको यह भी याद दिला दें कि इससे पहले रोमन सेड्रिक एलेक्जेंडर को भी पुश देने का प्रयास कर चुके हैं।साथ ही साथ जिस तरह अपने करियर के शुरुआती दिनों में अली को डेनियल ब्रायन के कारण अच्छा पुश मिला था। स्पष्ट रूप से समझा जा सकता है कि कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार से बडी मर्फी को पुश देने का प्रयास किया जा रहा है, इससे अधिक कुछ नहीं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं