डब्लू डब्लू ई (डब्ल्यू डब्ल्यू ई) समरस्लैम साल के सबसे बड़े पे-पर-व्यू में से एक है और सालों से विंस मैकमैहन इसके प्रति बेहद गंभीर रवैया अपनाते आए हैं। मिस्टर मैकमैहन की इसके प्रति गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके मैच कार्ड को अधिक से अधिक दिलचस्प बनाने का प्रयास किया जाता है।
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि विंस हर पीपीवी में किसी ना किसी सुपरस्टार को पुश देने की कोशिश करते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिन्हें WWE के चेयरमैन हमेशा पुश देते हैं और 2 जिन्हें कभी नहीं देते।
# फिन बैलर- हमेशा पुश देते हैं
WWE यूनिवर्स कई सप्ताह, महीनों और सालों से इस बात के पीछे पड़ा हुआ है कि विंस, फिन बैलर को पुश नहीं देते। परंतु सच तो यह है कि जब से इस रेसलर का में रोस्टर डेब्यू हुआ है, उन्हें हर समरस्लैम में पुश देने का प्रयास किया गया है।
2016 में उनका में रोस्टर डेब्यू हुआ और इसी साल उन्होंने कंपनी के बड़े सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को मात दी। अगले साल उन्हें ब्रे वायट पर जीत मिली और पिछले साल उन्होंने केवल 2 मिनट के अंदर बैरन कॉर्बिन को हराया था।
अब एक बार फिर उनका सामना ब्रे वायट से होना है। साथ ही साथ हमें यह भी समझ लेना चाहिए कि 2017 के ब्रे वायट और 2019 के वायट में जमीन आसमान का अंतर है। अगर यह मैच उम्मीदों पर खरा उतरा तो इससे दोनों सुपरस्टार्स के करियर को एक नया मोड़ मिल सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं