3 कारण क्यों WWE ने CM Punk और Seth Rollins का मैच WrestleMania 41 में बुक करना चाहिए

WWE
क्या WWE WrestleMania 41 में होगा तगड़ा मुकाबला? (Photo: WWE.com)

Reasons WWE Should Book CM Punk-Seth Rollins Match WrestleMania: WWE WrestleMania 41 की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। फैंस की नज़रें बड़े स्टार्स के मैचों पर टिकी होंगी। सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस के बीच भी मुकाबला होना है। पिछले साल पंक की वापसी के बाद से ही इनके मैच की बातें चल रही हैं। इस साल मेनिया में ये मैच संभव होने वाला था लेकिन पंक की इंजरी के कारण प्लान में बदलाव करना पड़ा। पंक और रॉलिंस के बीच Survivor Series 2024 के बाद हुए Raw के पहले एपिसोड में ब्रॉल भी हुआ था। अब इनकी फ्यूड शुरू करने के संकेत कंपनी ने दे दिए हैं। खैर इस आर्टिकल में हम उन 3 कारणों की बात करेंगे कि क्यों WWE ने पंक और रॉलिंंस का मैच WrestleMania 41 में बुक करना चाहिए।

#3 WWE WrestleMania 41 से पहले सीएम पंक को वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का मौका मिल जाएगा

youtube-cover

सीएम पंक की नज़र अब गोल्ड पर है। वो मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को भी ललकार चुके हैं। WrestleMania 41 के आयोजन में अभी वक्त है। अगर इससे पहले पंक वर्ल्ड चैंपियन बन जाते हैं तो मामला बढ़िया हो जाएगा।

WrestleMania 41 में इसके बाद पंक और रॉलिंस के बीच चैंपियनशिप के लिए मुकाबला तय किया जा सकता है। फैंस द्वारा हमेशा सिंपल मैच से ज्यादा तवज्जो टाइटल मैच को दी जाती है। ये भी एक कारण है कि कंपनी को दोनों के बीच मुकाबला कराने में ज्यादा जल्दी नहीं करनी चाहिए और WrestleMania 41 तक रुकना चाहिए।

#2 सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का मुकाबला फैंस WWE WrestleMania में ही देखना पसंद करेंगे

सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का मुकाबला बहुत बड़ा है। फैंस शायद इसे WrestleMania के अलावा किसी अन्य प्रीमियम लाइव इवेंट में देखना पसंद नहीं करेंगे। इस लिहाज से भी कंपनी को सोचने की जरूरत है।

बड़ी बात ये है कि इन दोनों के बीच मुकाबला WrestleMania 41 में होगा तो फिर कंपनी को बहुत फायदा होगा। WWE को फैंस की भावनाओं का ख्याल रखकर पंक और कोडी का मुकाबला निश्चित तौर पर अगले साल मेगा इवेंट में ही बुक करना चाहिए।

#1 WWE WrestleMania 41 तक बिल्डअप और शानदार हो जाएगा

सीएम पंक और सैथ रॉलिंस की राइवलरी को शानदार बनाने के लिए कंपनी को कड़ी मेहनत करनी चाहिए। दोनों की बुकिंग अच्छे अंदाज में नहीं की गई तो फिर नुकसान हो सकता है। कंपनी के पास WrestleMania 41 तक बहुत समय है। इसका भरपूर लाभ उठाकर एक अच्छा मुकाबला बुक करना चाहिए।

समय के हिसाब से देखा जाए तो मुकाबले में फिर कोई शर्त जोड़ी जा सकती है। दोनों के मैच में और रोमांच डाला जाएगा तो फिर मजा आएगा। WWE को इन चीजों पर ध्यान देते हुए मुकाबला WrestleMania 41 में ही बुक करना चाहिए।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications