Ways Build CM Punk vs Seth Rollins for WrestleMania: WWE सुपरस्टार सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच स्टोरी को Survivor Series WarGames 2024 के बाद बिल्ड करने का प्रयास कंपनी कर रही है। इसके चलते पिछले हफ्ते हुए Raw एपिसोड में दोनों आपस में लड़ बैठे थे और आखिरी एपिसोड में दोनों ने अलग-अलग समय पर टीवी पर एक-दूसरे पर तंज कसा था। WrestleMania 41 में अभी काफी समय बचा हुआ है। आइए जानते हैं कि कौन से हैं वह चार तरीके जिनसे WWE WrestleMania 41 तक सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस दुश्मनी आगे बढ़ाई जा सकती है।
#4 सैथ रॉलिंस WWE Royal Rumble 2025 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को हराकर नए चैंपियन बन सकते हैं
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का मुकाबला Saturday Night's Main Event 2024 में डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर से एक ट्रिपल थ्रेट मैच में होगा। अब अगर यहां पर किंग जनरल जीत जाते हैं तो सैथ रॉलिंस आकर उनसे वह चैंपियनशिप जीतने का प्रयास कर सकते हैं। सीएम पंक ने कहा था कि उन्हें रॉलिंस से कोई मतलब नहीं है क्योंकि वह चैंपियन नहीं हैं। अगर द विजनरी गुंथर को Royal Rumble 2025 में हरा देते हैं और चैंपियन बनते हैं, तो फिर सेकेंड सिटी सेंट के साथ एक मुकाबले की उम्मीद बन सकती है।
#3 सीएम पंक WWE Royal Rumble 2025 को जीत सकते हैं
सीएम पंक की जगह इस समय कई WWE फैंस जॉन सीना को Royal Rumble 2025 जीतते हुए देखना चाहते हैं। वह ऐसा इसलिए चाहते हैं, ताकि सीनेशन लीडर WrestleMania 41 में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत जाएं। वहीं पंक के पास भी मकसद हैं, जिनमें से एक WrestleMania को मेन इवेंट करना और दूसरा वर्ल्ड टाइटल जीतना है। अब ऐसे में अगर पंक अपना मैच और सैथ रॉलिंस भी गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हरा देते हैं तो इनके बीच मैच WrestleMania 41 में हो सकता है।
#2 सैथ रॉलिंस WWE WrestleMania 41 के सफर के दौरान हील बन सकते हैं
सैथ रॉलिंस को सीएम पंक से कितनी नाराजगी है, उसका पता हमें Survivor Series WarGames 2023 के अंतिम पलों में चल गया था। अगर रॉलिंस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन जाते हैं और पंक उनके टाइटल को जीतने का प्रयास करते हुए आते हैं, तो ऐसे में द विजनरी हील बन सकते हैं। वह भी ड्रू मैकइंटायर की तरह हील बन सकते हैं। इससे उनके किरदार में एक अलग ही अंदाज आ जाएगा, जो इस स्टोरी को फायदा देगा। रॉलिंस के पास काबिलियत है कि वह हील के तौर पर काम कर लें, जबकि पंक फैंस के बेहद प्रिय हैं, तो उन्हें निगेटिव किरदार में भेजना सही नहीं होगा।
#1 सीएम पंक के मैनेजर फिर से WWE दिग्गज पॉल हेमन बन सकते हैं
सीएम पंक के मैनेजर कभी WWE दिग्गज पॉल हेमन हुआ करते थे। इसी के चलते सेकेंड सिटी सेंट ने Survivor Series 2024 के WarGames मैच में रोमन रेंस और उनकी ब्लडलाइन की मदद की थी। यह सबकुछ एक फेवर के तहत था। ऐसा संभव है कि 21 जून 2024 को हुए SmackDown में मांगे गए फेवर के बदले में पॉल हेमन आकर द वॉयस ऑफ द वॉयसलेस के मैनेजर बन जाएं। सैथ रॉलिंस एक हील होंगे, तो उनसे निपटने के लिए एक तेज और चालाक दिमाग वाले इंसान की जरूरत होगी, जो पूर्व ECW मैनेजर से बेहतर कोई नहीं हो सकता है।