रे मिस्टीरियो द्वारा बिना हारे US टाइटल समोआ जो को सौंपने के 3 बड़े कारण

Enter caption

कुछ सप्ताह पहले रे मिस्टीरियो को कंधे की चोट के कारण WWE यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल छोड़ने की खबर सामने आई। 'द अल्टीमेट अंडरडॉग' ने मनी इन द बैंक में दो मिनट से भी कम चले मैच में समोआ जो को हराकर यूएस टाइटल अपने नाम किया था। मैच के बाद समोआ ने मिस्टीरियो पर हमला किया और इसी दौरान वो चोटिल हुए थे।

Ad

चोट के बाद इस सप्ताह मिस्टीरियो रिंग में आए और कहा कि उन्हें पहले भी इस तरह चोटों के दौर से गुजरना पड़ा है, मगर फिलहाल चोट गंभीर हैं इसलिए इसके उपचार के लिए उन्हें बाहर जाना ही होगा। साथ ही साथ उन्होंने यूएस टाइटल की ज़िम्मेदारी वापस समोआ जो को सौंपी है।

यह भी पढ़ें: गोल्डबर्ग ने भेजा अंडरटेकर को धमकी भरा संदेश

इससे पहले पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रिंग से बाहर जाते, समोआ जो ने उन्हें कोकिना क्लच में जकड़ लिया और इसके तुरंत बाद चैंपियनशिप बेल्ट लेकर बैकस्टेज चले गए। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आख़िर रे मिस्टीरियो ने चैंपियनशिप बेल्ट वापस समोआ जो के हाथों में क्यों थमा दी है।

# मनी इन द बैंक के मैच का अंत क्लीन नहीं था

Enter caption

जब मनी इन द बैंक पीपीवी में रे मिस्टीरियो ने समोआ जो को पिन किया, तो समोअन सबमिशन मशीन के कंधे पूरी तरह मैट को नहीं छू रहे थे। रैफरी से गलती हुई और उसने तीन काउंट पूरे कर दिये। मैच का अंत जो भी रहा हो, मगर मिस्टीरियो को यूएस टाइटल जीतते ही WWE ग्रैंड-स्लैम चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ।

Ad

मिस्टीरियो WWE में अपने बेबीफेस किरदार के लिए जाने जाते हैं और मिस्टर मैकमैहन ने भी शायद उन्हें फजीहत से बचाने के लिए यूएस टाइटल समोआ जो को वापस देने का फैसला लिया है।

youtube-cover
Ad

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# मिड-कार्ड सुपरस्टार्स 24/7 टाइटल में व्यस्त हैं

Enter caption

जबसे 24/7 टाइटल सबके सामने लाया गया है, WWE सभी मिड-कार्ड रैसलर्स को इससे जोड़ने की रणनीति पर काम करने में लगी हुई है। इसलिए यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल कहीं ना कहीं इस नई चैंपियनशिप बेल्ट तले दब सा गया है।

Ad

अभी 24/7 टाइटल को लॉन्च हुए एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है और आर ट्रुथ तीन बार चैंपियन बन गए हैं। टाइटस ओ'नील से लेकर जिंदर महल के पास घूम चुकी यह बेल्ट अंत में आकर आर ट्रुथ के पास बनी हुई है।

बड़े अधिकारियों के पास यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप बेल्ट को वापस समोआ जो को देने के अलावा शायद कोई विकल्प ही नहीं बचा है। ये अच्छी बात है कि कंपनी का कोई टाइटल तो हील रैसलर के पास है, मगर इस तरह 'जो' को टाइटल मुफ्त में देना भी कोई अच्छी रणनीति नहीं है, बेहतर होता यदि इसके लिए किसी टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जाता।

youtube-cover
Ad

यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन पर अधिक निर्भरता WWE के लिए ठीक नहीं है

# रिकोशे को चैंपियन बनने का मौका देने के लिए

Enter caption

WWE ने एक ट्वीट साझा कर लोगों से राय मांगी है कि अगला यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन किसे होना चाहिए। इसमें सिज़ेरो, समोआ जो और रिकोशे का नाम शामिल है।

Ad

पिछले करीब तीन एपिसोड्स से सिज़ेरो और रिकोशे एक दूसरे के साथ सिंगल्स फ्यूड का हिस्सा बने हुए हैं और दोनों गज़ब के एथलीट्स हैं इसलिए फैंस को भी यह स्टोरीलाइन पसंद आ रही है। इस हफ्ते रॉ में रिकोशे को सिज़ेरो पर जीत हासिल हुई और अब वो अब इस स्विस रैसलर के खिलाफ लगातार दो मैचों में जीत दर्ज कर चुके हैं।

Ad

WWE का यह ट्वीट कुछ उसी ओर इशारा कर रहा है कि रिकोशे ही वो नाम हैं जो जल्द ही यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल होने वाले हैं। इंतज़ार की घड़ी समाप्त हुई है और संभव ही अगले सप्ताह इस दिलचस्प फ्यूड को शुरुआती रूप मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: 3 चीजें जिनमें सुधार लाने से WWE को AEW पर जीत मिल सकती है

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications