Reasons CM Punk Should Win Elimination Chamber Match: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Elimination Chamber होने वाला है, जिसका आयोजन 1 मार्च को होगा। अभी तक दो मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है। आने वाले हफ्तों में कुछ अन्य मैचों की घोषणा भी की जाएगी। मेंस चैंबर मैच का हिस्सा सीएम पंक (CM Punk) भी रहेंगे। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने सैमी ज़ेन को हराकर क्वालीफाई किया था। पंक की अब बहुत बड़ी परीक्षा होने वाली है। इस आर्टिकल में हम उन 3 कारणों की बात करेंगे कि क्यों द बेस्ट इन द वर्ल्ड को आगामी Elimination Chamber मैच जीतना चाहिए।
#3 Elimination Chamber मैच जीतकर WWE WrestleMania 41 का मेन इवेंट कर सकते हैं सीएम पंक
सीएम पंक का WWE करियर बहुत लंबा रहा है। हैरान करने वाली बात ये है वो आजतक कभी WrestleMania का मेन इवेंट नहीं कर पाए हैं। हाल ही में रॉयल रंबल मैच में पंक को हार मिली और उन्होंने बड़ा मौका गंवा दिया। अब Elimination Chamber मैच की बारी है।
अगर पंक इस बड़े मुकाबले में जीत हासिल करते हैं तो फिर उन्हें मेनिया का इवेंट करने का मौका मिल सकता है। वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप या अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए जा सकते हैं। इस लिहाज से भी उन्हें मैच में जीत हासिल करनी जरूरी है।
#2 लंबे समय बाद Elimination Chamber मैच का हिस्सा WWE स्टार सीएम पंक बनने जा रहे हैं
सीएम पंक ने लंबे वक्त बाद 2023 के अंत में WWE में वापसी की थी। 2024 मेंस रॉयल रंबल मैच में उन्हें इंजरी आ गई थी। पंक कई सालों बाद इस बार Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। फैंस को उनसे बहुत उम्मीदें रहेंगी।
इतने सालों बाद बड़े मुकाबले में अगर पंक जीत हासिल करेंगे तो फिर मजा आएगा। ये चीज सभी को पसंद आएगी। WWE ने जरूर उन्हें जीत के लिए बुक करना चाहिए। एक तरह से कहा जाए तो उनकी ये ऐतिहासिक जीत हो सकती है।
#1 WWE फैंस को खुश करने के लिए Elimination Chamber मैच जीतना चाहिए
हाल ही में हुए रॉयल रंबल मैच से पहले संभावित विजेता को लेकर लगातार खबरें सामने आई थीं। तमाम रिपोर्ट्स और दिग्गजों ने सीएम पंक को ही फेवरेट बताया था। इसके अलावा फैंस ने भी सोचा था कि पंक ही मुकाबले में जीत हासिल करेंगे। हालांकि, ये चीज नहीं हो पाई।
पंक की हार से जरूर WWE यूनिवर्स को भी गुस्सा आया होगा। अब इस गलती को सुधारा जा सकता है। द बेस्ट इन वर्ल्ड को फैंस को खुश करने के लिए Elimination Chamber मैच में जीत हासिल करनी चाहिए। आप सभी जानते हैं कि सीएम की फैन फॉलोइंग बहुत ही जबरदस्त है।