3 कारण क्यों WWE ने Seth Rollins vs Jinder Mahal का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच बुक कर दिया है 

WWE दिग्गज द रॉक, सैथ रॉलिंस और जिंदर महल
WWE दिग्गज द रॉक, सैथ रॉलिंस और जिंदर महल

Jinder Mahal: WWE Raw के आखिरी एपिसोड में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का सैगमेंट देखने को मिला। जल्द ही, उनके सैगमेंट में जिंदर महल (Jinder Mahal) ने दखल देते हुए चौंका दिया था। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर तंज कसना शुरू कर दिया था और जल्द ही, ब्रॉल की भी शुरूआत हो गई थी।

अब WWE ने अगले हफ्ते Raw के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच टाइटल मैच बुक कर दिया है। सभी यह जानना चाहते हैं कि कंपनी ने जिंदर महल को सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच क्यों दिया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE ने सैथ रॉलिंस vs जिंदर महल का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच बुक कर दिया है।

3- Jinder Mahal ने WWE Raw में Seth Rollins को उन्हें मौका नहीं देने का आरोप लगाया था

सैथ रॉलिंस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के बाद से ही फाइटिंग चैंपियन साबित हुए हैं। वो अब तक फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट, शिंस्के नाकामुरा, जे उसो, सैमी ज़ेन, ड्रू मैकइंटायर जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई दे चुके हैं। हालांकि, जिंदर महल को अभी तक वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच नहीं मिला था।

उन्होंने WWE Raw के आखिरी एपिसोड में सैथ रॉलिंस पर उन्हें मौका नहीं देने का आरोप लगाया था। देखा जाए तो जिंदर महल को पिछले साल मेन रोस्टर में एक भी मैच लड़ने का मौका नहीं मिला था। शायद यही कारण है कि जिंदर को अगले हफ्ते सैथ के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है

2- WWE में Jinder Mahal और Seth Rollins के बीच इतिहास काफी पुराना है

जिंदर महल & सैथ रॉलिंस के बीच इतिहास काफी पुराना है और इन दोनों की दुश्मनी WWE NXT के दिनों से ही जारी है। बता दें, सैथ अगस्त 2012 में जिंदर को टूर्नामेंट के फाइनल में हराकर इतिहास के पहले NXT चैंपियन बने थे। इसके बाद रॉलिंस ने दिसंबर 2012 में महल को NXT चैंपियनशिप रीमैच में भी हराया था।

वहीं, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच साल 2018 में हुए आईसी चैंपियनशिप मैच का DQ के जरिए अंत हुआ था। WWE ने शायद जिंदर महल और सैथ रॉलिंस के बीच पुराने इतिहास के वजह से ही एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच टाइटल मैच बुक किया है। यह देखना रोचक होगा कि जिंदर इस बार सैथ से टाइटल जीत पाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।

1- Jinder Mahal को WWE दिग्गज The Rock के साथ अच्छा सैगमेंट देने का ईनाम मिला है

जिंदर महल ने Raw Day 1 के जरिए WWE टीवी पर अपनी वापसी की थी। थोड़ी देर बाद द रॉक का भी सरप्राइज रिटर्न हुआ था और इसके बाद इन दोनों के बीच सैगमेंट देखने को मिला था। जिंदर ने इस सैगमेंट के दौरान हील का रोल काफी अच्छे से निभाया था और उनका प्रोमो भी काफी शानदार था। इस वजह से रॉक की वापसी काफी यादगार हो गई थी।

ऐसा लग रहा है कि महल अपने परफॉर्मेंस के जरिए फैंस के साथ-साथ मैनेजमेंट को भी प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं। यही कारण है कि मॉडर्न डे महाराजा को अगले हफ्ते Raw में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच मिलने वाला है। देखा जाए तो जिंदर महल काफी लंबे समय बाद मैच लड़ने जा रहे हैं इसलिए यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में उनकी परफॉर्मेंस कैसी रहने वाली है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now